अलीगढ़ समेत 14 जनपदों में लगेगी ‘जायकोव डी’ वैक्सीन, ये है इसकी खासियत

कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए तीसरा टीका भी टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया है। पहले चरण में यह टीका अलीगढ़ व आगरा समेत प्रदेश के 14 जनपदों में लगेगा। सोमवार को जनपदवार टीकों का आवंटन कर दिया गया है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 21 Dec 2021 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 21 Dec 2021 06:30 AM (IST)
अलीगढ़ समेत 14 जनपदों में लगेगी ‘जायकोव डी’ वैक्सीन, ये है इसकी खासियत
कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए तीसरा टीका भी टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया है

अलीगढ़, जागरण संवादददाता। कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए तीसरा टीका भी टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया है। पहले चरण में यह टीका अलीगढ़ व आगरा समेत प्रदेश के 14 जनपदों में लगेगा। सोमवार को जनपदवार टीकों का आवंटन कर दिया गया है। वर्तमान में प्रचलित कोविशील्ड व कोवैक्सीन के अभी प्रति व्यक्ति दो-दो टीके लगाए जा रहे हैं, लेकिन जायकोव-डी के तीन टीके लगेंगे। खास बात ये है कि यह टीका निडिल फ्री इंजेक्शन के जरिए फर्माजेट तकनीक से लगेगा। यानी, सूईं से डरने वाले लोग आराम से यह टीका लगवा सकेंगे।

जिले में 67 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण

देश में अभी तक कोविशील्ड व कोवैक्सीन से ही 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जायकोव-़डी तीसरी स्वदेसी वैक्सीन है। निडिल फ्री होने के कारण इस टीके की काफी मांग थी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देश पर मिशन निदेशक ने जायकोव-डी से टीकाकरण की कार्ययोजना संबंधित जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेज दी हैं। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों क 28 दिन के अंतराल पर फर्माजेट के माध्यम से तीन डोज देकर संपूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। अलीगढ़ के लिए 67 हजार लाभार्थियों के लिए दो लाख एक हजार 220 वैक्सीन डोज आवंटित की गई है। टीके लगाने के लिए 20 फर्माजेट भी मिलेंगे। जल्द ही ये वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

होगी ट्रेनिंग

टीकाकरण से पूर्व चिह्नित जनपदों में टीकाकरण कर्मियों को जायकोव-डी के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षत किया जाएगा। पिछले दिनों जूम मीटिंग के माध्यम से भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को टीकाकरण के बारे में बताया जा चुका है।

इन जनपदों में होगी शुरुआत

अलीगढ़, आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर व वाराणसी।

इनका कहना है

नए टीके की डोज व फर्माजेट आवंटित किए गए हैं। यह टीका दर्द रहित है। सूईं से डरने वाले व्यक्ति यह टीका लगवा सकते हैं। वैक्सीन मिलते ही सत्र निर्धारित कर टीकाकरण शुरू कर दिया जाएग। सर्वप्रथम जिला स्तरीय अस्पतालों व सीएचसी पर सत्र लगेंगे।

- डा. आनंद उपाध्याय, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी