Aligarh News: यूनिवर्सल कालेज में अंतर-जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

Aligarh News यूनिवर्सल कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में अंतर जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजित हुई जिसमें अलीगढ़ हाथरस मथुरा आगरा व फिरोजाबाद के 20 सीबीएसई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

By Mohammad Aqib KhanEdited By: Publish:Tue, 30 Aug 2022 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2022 07:17 PM (IST)
Aligarh News: यूनिवर्सल कालेज में अंतर-जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
Aligarh News: यूनिवर्सल कालेज में अंतर-जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित : जागरण

अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के इगलास में यूनिवर्सल कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में अंतर जनपदीय (सीबीएसई) कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद अलीगढ़, जनपद हाथरस, जनपद मथुरा, जनपद आगरा व जनपद फिरोजाबाद के लगभग 20 सीबीएसई विद्यालयों की (बालक व बालिका) टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सल कालेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सभी टीमों के मुकाबले प्रारंभ हुए जिसमे बालिका वर्ग में यूनिवर्सल कालेज प्रथम स्थान, विश्व भारती स्कूल अलीगढ़ द्वितीय स्थान तथा यूनिवर्सल कालेज तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालक वर्ग में बाबूजी कान्वेंट स्कूल जट्टारी प्रथम स्थान, यूनिवर्सल कालेज द्वितीय स्थान तथा सीएलए कालेज बाजना तृतीय स्थान पर रहे।

प्रथम स्थान पर आई टीमों को गोल्ड ट्राफी द्वितीय स्थान पर रही टीमों को सिल्वर ट्राफी तथा तृतीय स्थान पर रही टीमों को कांस्य ट्राफी देकर तथा उपरोक्त सभी विजेता टीमों के सदस्यों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संदर्भ में यूनिवर्सल कालेज के निदेशक तथा इगलास के पूर्व विधायक व सदस्य विधान परिषद मुकुल उपाध्याय ने कहा कि कबड्डी खेल भारतीय संस्कृति व भारतीय खेलों का अभिन्न अंग है, इस तरह के खेल समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए हमारे बच्चे परिपक्व हो सके तथा उनके शारीरिक विकास व स्वास्थ्य के लिए भी ऐसे खेल अति आवश्यक हैं, श्रीउपाध्याय ने विजेता टीमों को बधाई दी तथा इस आयोजन के लिए अपना हर्ष व्यक्त किया।

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा ने सभी टीमों के खिलाड़ियों का उनके शानदार खेल के लिए उत्साहवर्धन किया तथा उनके कोच व सहयोगी सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री शर्मा ने अपने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं विशेषकर पीटीआई टीकम पाल सिंह, रवि कुमार, संदीप कुमार तथा एलिस का आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी