नाले में डूबकर मासूम की मौत

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : देहलीगेट के नगला मसानी में खेलते-खेलते डेढ़ साल के एक मासूम क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Nov 2017 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 29 Nov 2017 02:07 AM (IST)
नाले में डूबकर मासूम की मौत
नाले में डूबकर मासूम की मौत

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : देहलीगेट के नगला मसानी में खेलते-खेलते डेढ़ साल के एक मासूम की नाले में डूब जाने से मौत हो गई। मासूम घर का इकलौता चिराग था।

नगला मसानी के द्वारिकाधीश मंदिर के पास निजी कंपनी में काम करने वाले देवेंद्र शर्मा रहते हैं। सोमवार की शाम उनका डेढ़ साल का मासूम आरब घर में ही खेल रहा था, जबकि परिजन घरेलू काम में जुटे थे। खेलते-खेलते आरब दरवाजा खुला होने के कारण घर से बाहर निकल गया। इसी दौरान वह घर के पास से गुजर रहे नाले में जा गिरा। जब काफी देर तक वह न दिखा तो परिजनों ने सोचा कि शायद उसे कोई पड़ोसी खिलाने के लिए ले गया होगा। काफी देर बाद भी जब पता न लगा तो उसकी तलाश शुरू हो गई। इस दौरान नाले में खोजबीन की गई तो वह नाले में डूबा मिला। नाला करीब पांच फुट गहरा था। आनन-फानन उसे बाहर निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसे के बाद घर मे कोहराम मच गया। मां रजनी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने नाले पर पड़े पत्थर को तोड़ डाला। उन्होंने मना भी किया था, लेकिन वह नहीं माने।

chat bot
आपका साथी