आइसीएसई हाईस्कूल में बेटों व इंटर में बेटियों का वर्चस्व Aligarh News

आइसीएसई परीक्षा 2020 का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। दोपहर तीन बजे परिणाम जारी होते ही सफल विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:56 PM (IST)
आइसीएसई हाईस्कूल में बेटों व इंटर में बेटियों का वर्चस्व Aligarh News
आइसीएसई हाईस्कूल में बेटों व इंटर में बेटियों का वर्चस्व Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: आइसीएसई परीक्षा 2020 का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। दोपहर तीन बजे परिणाम जारी होते ही सफल विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। हाईस्कूल में जिला टॉप-5 सूची में शामिल सात विद्यार्थियों में पांच छात्र व दो छात्राएं रहीं। इस सूची में बेटों ने बाजी मारी। इंटरमीडिएट में जिला टॉप-5 सूची में चार छात्राएं व एक छात्र शामिल है। इस सूची में बेटियों ने बाजी मारी।

आकांक्षा शर्मा ने जिला टॉप किया

हाईस्कूल में एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा आकांक्षा शर्मा ने 96.2 फीसद अंक हासिल कर जिला टॉप किया। 94.6 फीसद अंकों के साथ नर्चर इंटरनेशनल स्कूल के गर्वित कुमार ने दूसरा व 92 फीसद अंकों के साथ गगन पब्लिक स्कूल के राजीव शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इंटर में एसजेडी पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा। जिले की टॉप-5 सूची में सभी विद्यार्थी इसी स्कूल के रहे। इसमें रिया गुप्ता ने 93.50 फीसद अंकों के साथ जिला टॉप किया। 92 फीसद अंकों के साथ राहुल गुप्ता दूसरे व 91 फीसद के साथ रुचिका शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। जिले में छह स्कूल आइसीएसई से संबद्ध हैं, सभी का रिजल्ट लगभग शत-प्रतिशत रहा।

विद्यार्थियों ने संस्थानों में पहुंचकर जश्न मनाया

आइसीएसई हाईस्कूल जिला कोऑर्डिनेटर योगेश कुमार ने बताया कि 10वीं में कुल 421 विद्यार्थी पंजीकृत थे। आइसीएसई इंटरमीडिएट के जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद हैदर ने बताया कि 12वीं में 245 विद्यार्थी पंजीकृत थे। सफल विद्यार्थियों ने अपने संस्थानों में पहुंचकर जश्न मनाया व एक-दूसरे को बधाई दी। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी