अलीगढ़ में अनिल, सहयोगी, अनूप, मुक्ता, अज्जू, रजिया व प्रमोद समेत 24 ने भरे पर्चे

मोहम्मद बिलाल भगवती प्रसाद ओमवीर सिंह व हेमंत चौहान ने भी किया नामांकन सातों विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 43 नामांकन पत्र दाखिल।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 08:32 PM (IST)
अलीगढ़ में अनिल, सहयोगी, अनूप, मुक्ता, अज्जू, रजिया व प्रमोद समेत 24 ने भरे पर्चे
अलीगढ़ में अनिल, सहयोगी, अनूप, मुक्ता, अज्जू, रजिया व प्रमोद समेत 24 ने भरे पर्चे

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट पर नामांकन के लिए प्रत्याशी व समर्थकों की खूब भीड़ उमड़ी। कोल से विधायक अनिल पाराशर, इगलास से राजकुमार सहयोगी, खैर से अनूप प्रधान व शहर सीट से विधायक संजीव राजा की पत्नी मुक्ता राजा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। सपा प्रत्याशी शाह इशहाक अज्जू व बसपा से मोहम्मद बिलाल ने कोल से पर्चा दाखिल किया। खैर से सपा- रालोद गठबंधन प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी व बरौली से पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने पर्चा भरा। अतरौली से बसपा के डा. ओमवीर सिंह व शहर से रजिया खान ने भी नामांकन किया। भाजपा के बागी हेमंत चौहान ने बरौली विधानसभा ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से नामांकन किया। सातों विधानसभा सीटों पर गुरुवार तक 43 नामांकन हो चुके हैं। शुक्रवार नामांकन का अंतिम दिन है।

सबसे पहले खैर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक अनूप प्रधान ने नामांकन किया। इसके बाद राष्ट्रीय लोकदल से भगवती प्रसाद सूर्यवंशी ने पर्चा भरा। बरौली से रालोद प्रत्याशी प्रमोद गौड़, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से हेमंत चौहान, निर्दलीय अनार सिंह वर्मा व विनोद कुमार ने नामांकन किया। अतरौली से बसपा के प्रत्याशी डा. ओमवीर कुमार सिंह, आम आदमी पार्टी से खेम सिंह, निर्दलीय सलीम खां व राहुल सिंह ने नामांकन किया। छर्रा से निर्दलीय अक्षय कुमार, भारतीय सुभाष सेना से राजेश कुमार शर्मा ने पर्चा भरा। कोल से भाजपा के अनिल पाराशर, समाजवादी पार्टी से शाह इशहाक अज्जू, बसपा के मोहम्मद बिलाल व निर्दलीय शिवप्रसाद ने नामांकन किया। शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से संजीव राजा की पत्नी मुक्ता राजा, बसपा से रजिया खान, कांग्रेस से सलमान इम्तियाज, आम आदमी पार्टी से मोनिका थापर, स्वराज न्याय पार्टी से विनोद कुमार, स्वतंत्र जनता पार्टी से रामगोपाल व इगलास से भाजपा से राजकुमार सहयोगी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इन्होंने भी खरीदे नामांकन पत्र

गुरुवार को 14 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें खैर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मोनिका, बसपा से चारू कैन, बरौली से आप की सुनीता शर्मा व निर्दलीय नितिन कुमार शर्मा, छर्रा से निर्दलीय जसवीर, मोहम्मद यामीन सिद्दीकी व आशीष शर्मा, कोल से जन अधिकार पार्टी से अनूप सैनी, भाजपा से अनिल पाराशर, शहर से बसपा से वेद कुमार, निर्दलीय प्रदीप शुक्ला, रेखा शर्मा, रेणुका शर्मा व इगलास से अरविद पाल धनगर ने नामांकन पत्र लिया। गुरुवार तक कुल नामांकन

विधानसभा, कुल भरे गए पर्चे

बरौली, आठ

अतरौली, नौ

छर्रा, छह

शहर, आठ

कोल, छह

इगलास, तीन

खैर, तीन

.......

प्रवेश को लेकर नोकझोंक

नामांकन के दौरान गुरुवार को कई नामांकन कक्षों के बाहर प्रवेश को लेकर हंगामा हुआ। एडीएम सिटी के न्यायालय में कोल विधानसभा क्षेत्र के नामांकन के दौरान सपा समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक हुई। दोपहर में दो बजे करीब भाजपा प्रत्याशी अनिल पाराशर अंदर प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान सपा व बसपा समर्थक पहुंच गए। उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इसी दौरान पुलिस की नोकझोंक हो गई।

chat bot
आपका साथी