Impact of Dainik Jagran: सड़कों के भरे जा रहे जख्म, निर्माण कार्य शुरू Aligarh News

Impact of Dainik Jagranसड़कों के जख्म कुछ जगहों पर भरे जा रहे हैं। गड्ढों को भरे जाने का काम शुरू हो गया है। जिससे राहगीरों को कुछ राहत है। हालांकि अभी काम में उतनी तेजी नहीं आई है जितने सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 08:07 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 08:07 AM (IST)
Impact of Dainik Jagran: सड़कों के भरे जा रहे जख्म, निर्माण कार्य शुरू Aligarh News
पानी भरे होने के चलते यहां पर वाहन अक्सर पलटते हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Impact of Dainik Jagran: सड़कों के जख्म कुछ जगहों पर भरे जा रहे हैं। गड्ढों को भरे जाने का काम शुरू हो गया है। जिससे राहगीरों को कुछ राहत है। हालांकि, अभी काम में उतनी तेजी नहीं आई है, जितने सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं। 15 सितंबर से गड्ढाें पर काम तेज होने की संभावना है।

दैनिक जागरण ने चलाया था अभियान

दैनिक जागरण जिले की सड़कों के गड्ढों की खबरों को लगातार प्रकाशित कर रहा है। ब्लाक स्तर तक की सड़कों के खस्ताहाल की सूरत भी दिखाई गई। हाईवे से लेकर गांवों तक की सड़कों का हाल बयां किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों का दर्द भी छलका। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम आदि विभाग जाग गए हैं। खेरेश्वर चौराहे पर गड्ढों के भरे जाने का काम शुरू हो गया है। चौराहे के निकट गड्ढों को भर दिया गया है। हालांकि, चौराहे के पास बने दो गड्ढे अभी नहीं भरे गए हैं। शहर में रेलवे स्टेशन की ओर जा रही सड़क गड्ढों से जर्जर थी। शहर की ओर से यह सड़क बरछी बहादुर दरगाह की ओर निकलती है। इसपर जगह-जगह गड्ढे बने होने से चलना मुश्किल हो रहा था। इसकी भी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। दो दिन के भीतर यह सड़क बन गई। इसपर गड्ढे अब नदारद हैं। करीब 500 मीटर सड़क का नवीनीकरण किया गया है। वहीं, एटा-क्वार्सी बाईपास पर रोड सेफ्टी के लिए बैरियर का लगाने का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। महाराणा प्रताप गेट से लेकर कयामपुर मोड़ तक बैरियर लगाए जाएंगे।

सर्विस रोड पर पड़ी गिट्टियां

आगरा हाईवे से गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे की सर्विस रोड पर गिट्टी डलवा दी गई है। यह सर्विस रोड पूरी तरह से तालाब बना हुआ था। इससे निकलने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। पानी भरे होने के चलते यहां पर वाहन अक्सर पलटते थे। गिट्टी डलवाने से अब वाहन आसानी से निकल जा रहे हैं। हालांकि, इसे तारकोल की सड़क बनवाने पर ही स्थायी समाधान मिलेगा। रामघाट रोड पर भी निर्माण कराया गया है। अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से लेकर तालानगरी तक सड़क का निर्माण हुआ है। हालांकि, इस मार्ग पर अधिक गड्ढे नहीं थे, मगर नवीनीकरण से मार्ग पूरी तरह ठीक हो गया है।

पीएससी के पास जलभराव

रामघाट रोड पर पीएसी के पास बनी सड़क जलभराव के चलते फिर उखड़ने लगी है। दो दिन से हाे रही बारिश के चलते पूरी सड़क लबालब है। पानी निकासी का कहीं कोई रास्ता नहीं है। इससे सड़क तालाब बनी हुई है। अभी 20 दिन पहले यह सड़क पांच लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हो हुई थी, मगर फिर से उखड़ने लगी है।

इनका कहना है

15 सितंबर से गड्ढा मुक्त अभियान है। जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। इसके बाद सड़क पर कहीं भी गड्ढे नहीं दिखाई देंगे। प्रमुख स्थानों पर अधिक दिक्कत होने पर रविवार से ही काम शुरू करा देंगे।

एमएच सिद्दीकी, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी

chat bot
आपका साथी