PM Kisan Samman Nidhi : छूटे हुए किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई तो रुक जाएगी बारहवीं किश्त

PM Kisan Samman Nidhi पीएम किसान सम्‍मान निधि लेने वाले अधिकांश लाभार्थियों ने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे में उनको मिलने वाला लाभ रुक सकता है। ऐसे किसान अगर जल्‍द से जल्‍द ई केवाईसी नहीं कराते हैं तो सम्‍मान निधि की 12वीं किश्‍त रुक जाएगी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 07:52 PM (IST)
PM Kisan Samman Nidhi : छूटे हुए किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई तो रुक जाएगी बारहवीं किश्त
तमाम जागरूकता के बावजूद पीएम किसान सम्मान निधि लेने वाले लाभार्थी ई-केवाईसी में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता । PM Kisan Samman Nidhi : तमाम जागरूकता के बावजूद पीएम किसान सम्मान निधि लेने वाले लाभार्थी ई-केवाईसी में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिले में हजारों किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक e-KYC नहीं कराई है। ऐसे किसान अगर जल्द से जल्द e-KYC नहीं कराते हैं तो उनकी सम्मान निधि की 12वीं किस्त रुक जाएगी। 10 व 11 अगस्त को विशेष अभियान चलेगा।

अब तक 6 फीसदी लाभार्थियों का हुआ केवाईसी : अफसरों के मुताबिक Prime Minister Kisan Samman Nidhi योजनान्तर्गत लाभार्थियों का ईकेवाइसी का कार्य पूर्ण कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित की गई थी, परन्तु अभी तक जनपद में मात्र 64 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा यह काम नहीं कराया गया है। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों को 12वीं किश्त का भुगतान नहीं हो सकेगा।

सार्वजनिक स्‍थानों पर सूची चस्‍पा : इस क्रम में जनपद के अवशेष किसानों की सूची प्रत्येक ग्राम में सार्वजनिक स्थल पर चस्पा की जा चुकी है। पूर्ण कराने के लिए 10 एवं 11 अगस्त को जनपद की सभी ग्राम सभाओं में संबंधित सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर यह कार्य जन सेवा केन्द्रों के साथ बैठक कर पूर्ण कराना सनिश्चित करें।

छूटे किसानों से संपर्क कर किया जाएगा केवाईसी : Deputy Agriculture Director ने कहा कि इस अभियान में जनपद में उपलब्ध सभी विभागीय अधिकारी एवं मण्डलीय अधिकारी शतत भ्रमण पर रहकर अभियान का निरीक्षण करेंगे एवं आवश्यक मार्गदर्शन देंगे। उक्त दिवसों में मुख्यालय स्तर से भी जनपद में अधिकारी भ्रमण पर रहेंगे। 10 एवं 11 अगस्त के बाद 16 से 23 अगस्त के मध्य केवाईसी से छूटे हुये किसानों से सम्पर्क स्थापित कर काम पूरा कराया जाएगा। ध्यान रखें कि 25 अगस्त तक अनिवार्य रूप से केवाईसी का काम पूरा किया जाना है। 

chat bot
आपका साथी