हरदुआगंज स्टेशन चार घंटे खड़ी रही अलीगढ़-बरेली पैसेंजर ट्रेन, जानिए वजह Aligarh News

हरदुआगंज स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आने के चलते फेल हो गया। ट्रेन करीब चार घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही और ट्रेन में सवार सैंकड़ों मुसाफिर इंजन सही होने का इंतजार रहे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 04:23 PM (IST)
हरदुआगंज स्टेशन चार घंटे खड़ी रही अलीगढ़-बरेली पैसेंजर ट्रेन, जानिए वजह Aligarh News
हरदुआगंज स्टेशन चार घंटे खड़ी रही अलीगढ़-बरेली पैसेंजर ट्रेन, जानिए वजह Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। बरेली से अलीगढ़ आ रही बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन का इंजन हरदुआगंज स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आने के चलते फेल हो गया। ट्रेन करीब चार घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही और ट्रेन में सवार सैंकड़ों मुसाफिर इंजन सही होने का इंतजार करने के साथ ही परेशान हुए। देरी होने पर यात्रियों ने नारेबाजी की। टूंडला कंट्रोलर से पावर इंजन को हरदुआगंज भेजा गया। जिसकी मदद से ट्रेन को अलीगढ़ के लिए रवाना किया जा सका।

ट्रेन का इंजन हुआ फेल

सुबह करीब सवा ग्यारह बजे बरेली से आ रही अलीगढ़- बरेली पैसेंजर ट्रेन का इंजन हरदुआगंज रेलवे स्टेशन से कुछ पहले ही फेल हो गया। जिससे ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गई। चालक दल ने टूंडला रेलवे कंट्रोलर को पूरे मामले से अवगत कराया। कंट्रोलर के निर्देश पर किसी तरह चालक ट्रेन हरदुआगंज स्टेशन तक लेकर पहुंचा। ट्रेन के खड़ी हो जाने से मुसाफिर परेशान होने लगे। काफी देर बाद भी ट्रेन नहीं चली तो मुसाफिरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

हंगामे की खबर पर जागे अफसर

हंगामे की खबर पर रेलवे के अफसर आ गए और इंजन की खराबी जल्द सही कराने का भरोसा देकर मुसाफिरों को शांत करने का प्रयास करने लगे। कुछ देर तो मुसाफिर शांत रहे लेकिन जैसे ही समय बढऩे लगा तभी मुसाफिर गुस्सा गए और हंगामा करने लगे। यह देख रेलवे अफसर वहां से चुपचाप खिसक लिए। उधर हंगामे की खबर पर पहुंची आरपीएफ ने बमुश्किल गुस्साए यात्रियों को समझाकर शांत कराया।

चार घंटे तक यात्रियों ने किया इंतजार

 करीब चार घंटे बाद टूंडला से दूसरा पावर इंजन पहुंचा तब कहीं जाकर ट्रेन को अलीगढ़ के लिए रवाना किया जा सका। इधर अलीगढ़ स्टेशन पर भी सैंकड़ों यात्री बरेली पैसेंजर ट्रेन के आने के इंतजार में प्लेटफार्म पर घंटों भटकते रहे और पूछताछ केंद्र पर जाकर जानकारी करते रहे। कुछ मुसाफिर ट्रेन की देरी के चलते दूसरे वाहनों का सहारा लेकर गंतव्य को रवाना हुए। स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने बताया कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया था, जिसको लेकर मुसाफिरों ने हरदुआगंज स्टेशन पर कुछ देर हंगामा भी किया। टूंडला से पावर इंजन आने पर ट्रेन को अलीगढ़ तक लाया गया।

chat bot
आपका साथी