डीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगी राज्यपाल

जासं अलीगढ़ डीएस कॉलेज में बनवाए गए तीन मंजिला धर्मसमाज कॉलेज ऑफ फार्मेसी भवन का वर्चुअल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 02:12 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 02:12 AM (IST)
डीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगी राज्यपाल
डीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगी राज्यपाल

जासं, अलीगढ़ : डीएस कॉलेज में बनवाए गए तीन मंजिला धर्मसमाज कॉलेज ऑफ फार्मेसी भवन का वर्चुअल लोकार्पण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। 26 अक्टूबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच कार्यक्रम होगा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सोसायटी पदाधिकारियों ने दी। प्राचार्य डॉ. हेमप्रकाश ने बताया कि फॉर्मेसी काउंसिल नई दिल्ली की ओर से डी.फार्मा और बी.फॉर्मा की 60-60 सीटें आवंटित की गई हैं। जिन पर प्रवेश की कार्यवाही चल रही है। सचिव राजीव अग्रवाल अनु ने बताया कि रिटेल मैनेजमेंट, हेल्थ केयर, एडवरटाइजिग, सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट व इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्सेज यूजीसी की ओर से स्वीकृत किए गए हैं। इनकी मान्यता विश्वविद्याललय से मिल गई है। चारों कोर्स नए सत्र से शुरू कर दिए जाएंगे। अध्यक्ष महेश नंदन अग्रवाल, संजय गोयल, ललित अग्रवाल, डॉ. लाल रत्नाकर सिंह, डॉ. बीना अग्रवाल, डॉ. सुनीता गुप्ता, गिरीश गोविल व डॉ. नीलम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी