अलीगढ़ में अलंकार प्रोजेक्ट के तहत चमकेंगे राजकीय माध्यमिक विद्यालय

34 विद्यालयों में कराया जाएगा काम जर्जर कमरों को किया जाएगा दुरुस्त।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:18 PM (IST)
अलीगढ़ में अलंकार प्रोजेक्ट के तहत चमकेंगे राजकीय माध्यमिक विद्यालय
अलीगढ़ में अलंकार प्रोजेक्ट के तहत चमकेंगे राजकीय माध्यमिक विद्यालय

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अलंकार प्रोजेक्ट के तहत जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कायाकल्प किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में प्रशासनिक व शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसके लिए माध्यमिक विभाग की ओर से 34 राजकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से प्रोजेक्ट अलंकार शुरू किया गया है।

डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत ऐसे राजकीय विद्यालय जिनके भवन जर्जर हैं या फिर उनमें बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, उनको चयनित किया गया है। भवनों की मरम्मत कराई जाएगी और शौचालय, टाइल्स हैंडवाश यूनिट, पेयजल से संबंधित आदि कार्य भी कराए जाएंगे। सभी कार्य कन्वर्जन स्कीम के तहत कराए जाएंगे। यदि कुछ ऐसे कार्य जो कन्वर्जन स्कीम के तहत पूर्ण नहीं हो सकते हैं, उनका आकलन कर शासन से धन आवंटन के लिए मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए तकनीकी टीम का भी गठन किया गया है। 12 मानक बिदुओं पर कार्य कराया जाना है। इसमें प्रमुख रूप से ओपन जिम, खुले मैदान, प्रयोगशाला, इनडोर एवं आउटडोर गेम्स, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, सोलर प्लांट की स्थापना, शुद्ध पेयजल एवं शौचालय आदि कार्य होंगे। इसके साथ ही दीवार, छत व फर्श की मरम्मत, खिड़की दरवाजों की मरम्मत, रंगाई पुताई का कार्य, दिव्यांग रैंप की मरम्मत का कार्य, बाउंड्रीवाल और गेट मरम्मत आदि के काम कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में जर्जर कमरों की वजह से बारिश खतरा बना रहता है, जिसकी वजह से तमाम विद्यार्थी पढ़ने भी नहीं आते हैं। जर्जर कमरों वाले विद्यालयों में वे शामिल हैं, जो पुराने हैं। नए बने विद्यालयों में ऐसी स्थिति नहीं है। उनमें भवन से जुड़ीं व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। वैसे योजना के तहत 34 विद्यालयों का चयन किया गया है, इनमें ज्यादातर शामिल हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी