अलीगढ़ में शोहदे के डर से छात्रा की छूट गई पढ़ाई

अलीगढ़ के खैर रोड पर स्थित कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा को शोहदों के डर से पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ा है। इसके बावजूद उसके फोन पर शोहदे ने अश्लील बाते करना बंद नहीं किया। छात्रा के यह बात घर बताने पर गालियां देता हुआ युवक हरदुआगंज आ पहुंचा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 11:56 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 11:56 AM (IST)
अलीगढ़ में शोहदे के डर से छात्रा की छूट गई पढ़ाई
छात्रा को शोहदों के डर से पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ा है।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ के खैर रोड पर स्थित कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा को शोहदों के डर से पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ा है। इसके बावजूद उसके फोन पर शोहदे ने अश्लील बाते करना बंद नहीं किया। छात्रा के यह बात घर बताने पर गालियां देता हुआ युवक हरदुआगंज आ पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे युवक के हौंसले और अधिक बढ़ गए हैं। पुलिस अब मामला मारपीट का बता रही है।

यह है मामला

कस्बा के नजदीकी गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी रिश्तेदारी में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रही है। उसकी मां के मुताबिक बीते दिनों रामनगर के दो युवक बेटी को स्कूल आते-जाते वक्त छेडख़ानी करने लगे। उनके घर शिकायत करने पर अपहरण की धमकी मिली तो भयभीत छात्रा पढ़ाई छोड़कर अपने घर हरदुआगंज आ गई। शोहदे किसी तरह छात्रा का नंबर लेकर अश्लील बाते करने लगा। घर बताने पर भाई ने फोन किया तो उसे मारने की धमकी दी। चार नवंबर को  युुुुवक हरदुआगंज आ पहुंचे, जहां किशोरी के स्वजन व शोहदे के बीच मारपीट हुई। किशोरी की मां ने बताया कि धमकी की रिकार्डिंग व मैसेज मौजूद  हैं। उसके बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय युवक को थाने से छोड़ दिया है। इस बारे में एसओ रितेश कुमार ने बताया कि नहर पुल पर मारपीट हुई थी, जिसमें जांच कर रहे हैं।

महिला से छेड़छाड़ व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के तालानगरी स्थित फैक्ट्री में मजदूर महिला द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसकी पिटाई के मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। एसओ ने बताया कि तालानगरी की फैक्ट्री में मजदूर महिला ने चाय विक्रेता युवक अश्लील फब्तियां कसने एवं विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया था। मामले में योगेंद्र के विरुद्ध मुकदमा लिखाया है।

chat bot
आपका साथी