बारिश व तूफानी हवाओं संग बर्फबारी का मजा लीजिए

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : नुमाइश में इस बार गैलेक्सी 7-डी सिनेमा में बारिश व तूफानी हवाओं के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 02:57 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 02:57 AM (IST)
बारिश व तूफानी हवाओं संग बर्फबारी का मजा लीजिए
बारिश व तूफानी हवाओं संग बर्फबारी का मजा लीजिए

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : नुमाइश में इस बार गैलेक्सी 7-डी सिनेमा में बारिश व तूफानी हवाओं के साथ बर्फबारी का भी मजा ले सकेंगे। हालांकि यह सिनेमा 2016 में भी लगा था मगर इसमें बारिश व तूफानी हवाओं का मजा नहीं था। इस बार बच्चों संग बड़ों के लिए भी यह सिनेमा रोमांचित करने वाला होगा। प्रतिभा कॉलोनी निवासी व सिनेमा संचालक देवेश तिलकधारी बताते हैं कि इसमें 7-डी स्क्रीन व चश्मे के जरिये एनिमेटेड मूवी दिखाई जाएगी। 15 मिनट के इस शो में पांच मिनट का कार्टून व 10 मिनट का हॉरर शो होगा। अंदर प्रवेश करने वालों को इफेक्ट के जरिये कड़कती बिजली में बारिश का आनंद मिलेगा। बर्फबारी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। पंप इफेक्ट से बारिश, फ्लैश लाइट से बिजली कड़कना, बड़े फर्राटा फैन से तूफानी हवाएं व स्नो मशीन से बर्फबारी का इंतजाम किया गया है।

chat bot
आपका साथी