पूर्व सांसद बोले बिजेंद्र सिंह बोले, दम है तो नोटिस भेजें एसएसपी

कांग्रेस के पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह ने पुलिस के आला अफसरों से कहा कि वे उन्हें कोरी घुड़की न दें। वे आज भी अपने कहे पर अडिग हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:57 AM (IST)
पूर्व सांसद बोले बिजेंद्र सिंह बोले,  दम है तो नोटिस भेजें एसएसपी
पूर्व सांसद बोले बिजेंद्र सिंह बोले, दम है तो नोटिस भेजें एसएसपी

 अलीगढ़ (जेएनएन)। कांग्रेस के पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह ने पुलिस के आला अफसरों से कहा कि वे उन्हें कोरी घुड़की न दें। वे आज भी अपने कहे पर अडिग हैं, जिसमें पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए नौशाद व मुस्तकीम कुख्यात नहीं थे। यह फर्जी एनकाउंटर है, जिसे उनकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कहा है। पूर्व सांसद ने सुझाव दिया है कि एसएसपी अपनी जगह सही हैं तो सीबीआइ जांच की सिफारिश करें।

34 साल से कर रहे हैं राजनीति
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे 34 साल से राजनीति कर रहे हैं। कई बार विधायक व सांसद भी चुने गए हैं। कभी जाति धर्म की राजनीति नहीं की। जब सफेदपुरा में साधु व उनके परिजनों की हत्या हुई थी, उसी दिन वह गमजदा परिजनों से मिले थे।

मांगे दस्तावेज
पूर्व सांसद ने पुलिस अफसरों से सवाल के साथ दस्तावेज मांगे हैं, जिनमें पुलिस की गोली के शिकार हुए युवकों पर संगीन धाराओं में मुकदमों की साल का उल्लेख किया गया है। कहा, किस तारीख को वारदातों को अंजाम दिया गया, मुकदमा किस तारीख को लिखा गया। एक साल में ये बदमाश कुख्यात थे, तब कपड़े की दुकान पर काम के दौरान पुलिस ने क्यों गिरफ्तार नहीं किया? एटा के मुफ्ती हत्याकांड के पैरोकारों के बयानों पर भी पूर्व सांसद ने आपत्ति दर्ज की।

अफसरों ने धमकाया तो करूंगा हड़ताल
चेतावनी दी है कि अफसरों ने धमकाया तो जनता से आह्वान कर कलक्ट्रेट पर ही बेमियादी हड़ताल पर बैठ जाएंगे। रहा सवाल थाने में 161 व कोर्ट में 164 के बयान का, वे जनप्रतिनिधि हैं। राष्ट्रीय पार्टी का नेतृत्व करते हैं कोई फरियादी नहीं। कुछ कहना ही होगा तो मानवाधिकार आयोग में कहेंगे।

chat bot
आपका साथी