बैनामा वापस कराने के लिए किसानों ने एटा सांसद से लगाई गुहार Aligarh news

अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव नहल पालीमुकीमपुर अतरौली सिंहपुर मानगढ़ी नौरथा पीपली अशरफाबाद कमालपुर तरैची जगतपुर सालारपुर पनहेरा समसपुर नरूपुरा टडोली जहान खां समेत कई गांव के तमाम किसान नगर के पैंठ चौराहे पर स्थित एनेक्सी भवन में पहुंच गए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 04:20 PM (IST)
बैनामा वापस कराने के लिए किसानों ने एटा सांसद से लगाई गुहार Aligarh news
एसडीएम पंकज कुमार ने कहा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

अलीगढ़, जेएनएन :  अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव नहल, पालीमुकीमपुर, अतरौली, सिंहपुर,  मानगढ़ी, नौरथा, पीपली,  अशरफाबाद, कमालपुर, तरैची,  जगतपुर, सालारपुर, पनहेरा,  समसपुर, नरूपुरा, टडोली जहान खां समेत कई गांव के तमाम किसान नगर के पैंठ चौराहे पर स्थित एनेक्सी भवन में पहुंच गए। जहां एकत्रित होकर भू-माफिया द्वारा कर्ज के एवज में कराए गए वापसी बैनामों को वापस कराने की मांग करने लगे। सूचना पाकर  एटा सांसद  राजवीर सिंह मौके पर पहुंच गए । जहां उन्होंने पीड़ित किसानों से वार्ता करते हुए मामले की जानकारी की और एसडीएम व तहसीलदार को एनेक्सी भवन में ही बुला लिया। एसडीएम  पंकज कुमार ने कहा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो अगले 15 दिनों में  पूरी हो जाएगी।  किसी भी किसान के साथ  कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

थाना दिवस में लगा था जमीन हड़पने का आरोप 

ज्ञात रहे कि गांव पालीमुकीमपुर निवासी तनुज भारती पर जमीन हड़पने के आरोप लगाते हुए थाना दिवस में एसडीएम के समक्ष करीब पांच दर्जन से अधिक लोगों ने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर एसडीएम पंकज कुमार ने कोतवाली पुलिस को जांच के आदेश देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को कहा था। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को बीते शनिवार को जेल भेज दिया था।

chat bot
आपका साथी