किसान बिल के विरोध में अलीगढ़ राजमार्ग पर किसानों ने लगाया जाम Aligarh news

बीते दिनों सरकार किसान बिल लेकर आयी जिसका विरोध देश के कई हिस्‍सों में हुआ। हालांकि धीरे-धीरे इसकी आंच कुछ कम हो गयी थी और सब कुछ सामान्‍य हो गया था लेकिन अचानक पंजाब के किसानों ने फिर से इसका विरोध शुरू कर दिया है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:36 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 02:36 PM (IST)
किसान बिल के विरोध में अलीगढ़ राजमार्ग पर किसानों ने लगाया जाम Aligarh news
कई जगहों पर किसानों ने बिल के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया।

अलीगढ़़, जेएनएन : बीते दिनों सरकार किसान बिल लेकर आयी, जिसका विरोध देश के कई हिस्‍सों में हुआ। हालांकि धीरे-धीरे इसकी आंच कुछ कम हो गयी थी और सब कुछ सामान्‍य हो गया था, लेकिन अचानक पंजाब के किसानों ने फिर से इसका विरोध शुरू कर दिया है। इस बिल के विरोध की आंच धीरे-धीरे अलीगढ़ व आसपास के किसानों तक पहुंच गयी और वो भी विरोध पर उतर आए हैं। कई जगहों पर किसानों ने बिल के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया।

अलीगढ़ तक पहुंची विरोध की आंच 

इन दिनों किसान बिल के विरोध में दिल्‍ली के पास किसानों का उग्र प्रदर्शन चल रहा है। इसकी आंच अलीगढ़ व आसपास के किसानों तक पहुंच गयी है और यहां भी भारी संख्‍या में किसान सड़कों पर उतर आए हैं और रास्‍ता जाम कर दिया है। हालांकि उच्‍चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन किसान किसी की बात को सुनने को तैयार ही नहीं हैं। कृषि बिल के विरोध में शुक्रवार कोोअलीगढ़ पलवल मार्ग पर कुराना गांव के निकट भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना-प्रदर्शन शुर कर दिया गया जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया, लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के आश्‍वासन के बाद भी वे धरनेे से उठने को तैैैैैैैयार नहीं हुए। बाद में जिला कमेटी के आदेश पर उन्‍होंने जाम खोला ।

किसान बिल का विरोध

किसान बिल के विरोध में शु्क्रवार को छर्रा स्थित गल्ला मंडी पर भाकियू कार्यकर्त्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए अतरौली-कासगंज रोड किया जाम। मौके पर नायब तहसीलदार दिनेश शर्मा पहुंचे और किसानों को धरना समाप्‍त करने को कहा, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।

एक घंटे तक बाधित रहा आवागमन

इसी तरह अलीगढ़-टप्‍पल मार्ग पर किसानों ने जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक किसानों ने मार्ग को जाम रखा, इस दौरान लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सड़क पर एक किमी दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। करीब एक घंटे बाद किसानों ने एसडीएम और सीओ खैर को ज्ञापन देने के बाद अलीगढ़- टप्पल रोड पर लगे जाम को खोल दिया है।

chat bot
आपका साथी