अलीगढ़ में पकड़ा गया फर्जी डीआईजी, लोगों से कर रहा था ठगी

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मंगलवार को बन्नादेवी पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ने का दावा किया है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:17 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:17 PM (IST)
अलीगढ़ में पकड़ा गया फर्जी डीआईजी, लोगों से कर रहा था ठगी
अलीगढ़ में पकड़ा गया फर्जी डीआईजी, लोगों से कर रहा था ठगी

 अलीगढ़  [जेएनएन] : उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मंगलवार को बन्नादेवी पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ने का दावा किया है जो लोगों को फर्जी पुलिस डीआईजी बनकर ठगा करता था। पुलिस नेे  आरोपित युवक व उसके पिताा को गिरफ़तार किया  हैैै । आरोपित अनुज चावला पुत्र राजेेद्र चावला निवासी समर विहार मानक नगर लखनऊ को गिरफ़तार  किया है। अनुज पर लड़़कियोंं को धोखा देेेेकर शादी करने  करने का भी  आरोप है। अहम बात यह है अनुज की मेें नीली बत्‍ती,  स्‍टार प्‍लेेेट बरमद हुुुुई हैैं ।

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अनुज खुद को गृह मंत्रालय की सीक्रेट मिशन अपराध शाखा में तैनात बताता था। दोनों पिता-पुत्र अब तक कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं। गाड़ी ट्रैवल्स एजेंसी से किराए पर ली गई थी। देहरादून से एलएलबी कर चुका अनुज चावला शादी का झांसा देकर लड़कियों से लाखों रुपये ठगने के साथ शारीरिक संबंध तक बना चुका है। कई मुकदमों में फंसे लोगों को बचाने के नाम पर भी ठगी की है। इन्होंने अलीगढ़ में सावन कृपाल रुहानी शाखा से भी अपना जुड़ाव बताया है। पुलिस इन सब की गंभीरता से जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी