डकैती की योजना बनाते आठ पकड़े, एक फरार, लूट की रकम बरामद Aligarh News

थाना मडराक पुलिस ने गुरुवार रात डकैती की योजना बनाते आठ लोगों को मुठभेड़ में दबोच लिया। एक भाग गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 11:07 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 05:19 PM (IST)
डकैती की योजना बनाते आठ पकड़े, एक फरार, लूट की रकम बरामद Aligarh News
डकैती की योजना बनाते आठ पकड़े, एक फरार, लूट की रकम बरामद Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]। थाना मडराक पुलिस ने गुरुवार रात डकैती की योजना बनाते आठ लोगों को मुठभेड़ में दबोच लिया। एक भाग गया। पुलिस ने आरोपितों से लूट का माल, नकदी बरामद करने, मडराक व अकराबाद क्षेत्र में पिछले दिनों हुई वारदातों का राजफाश करने का भी दावा किया।

ऐसे पकड़े बदमाश

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर मडराक सुरेशचंद्र को सूचना मिली कि आगरा रोड पर पेट्रोल पंप के सामने बंद पड़े सीमेंट ईंट भट्ठे में बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव करते हुए आठ बदमाशों को दबोच लिया। उनमें हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के रितेश ठाकुर उर्फ ढोमी निवासी निनामई, नीरज निवासी नवीपुर, विजय तोमर निवासी सादलपुर सासनी, नौशाद निवासी शाहजमाल मजहर की कोठी, देहलीगेट, फैयाज निवासी नगला पट्टी हसायन हाथरस, गंगा प्रसाद उर्फ पप्पू निवासी मोहल्ला कर्मधर्म नरौरा बुलंदशहर, लक्ष्मण निवासी शाहजहांपुर, कोमल निवासी नगला ब्राह्मïण, हसायन हाथरस हैं। एक आरोपित नईम निवासी कौमरी सासनी हाथरस भागने में सफल रहा।

आरोपितों से यह हुआ बरामद

आरोपितों से लूट की तीन बाइक, लूटे गए 90 हजार 200 रुपये, चार तमंचे व चार चाकू बरामद हुए । आरोपितों ने मडराक व अकराबाद क्षेत्र में हुई लूट की वारदातों में शामिल होने का जुर्म स्वीकार किया।

chat bot
आपका साथी