आइएमए के सर्वश्रेष्ठ सचिव चुने गए अलीगढ़ के डा. भरत वार्ष्णेय Aligarh news

अध्यक्ष डा. विपिन गुप्ता कोषाध्यक्ष डा. अभिषेक कुमार सिंह डा. सुवेक वार्ष्णेय डा. लवनीश मोहन डा. विजय पाल डा. आलोक कुलश्रेष्ठ डा. उमाकांत गुप्ता डा. दिव्या चौधरी डा. जॉली वार्ष्णेय आकांक्षा गुप्ता डा. सुरभि अग्रवाल डा. नेहा त्यागी सिंह आदि मौजूद ने डा. भरत को बधाई दी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 10:38 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 10:45 AM (IST)
आइएमए के सर्वश्रेष्ठ सचिव चुने गए अलीगढ़ के डा. भरत वार्ष्णेय Aligarh news
डा. भरत कुमार वार्ष्णेय को उत्तर प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का सर्वश्रेष्ठ सचिव का अवार्ड प्रदान किया गया।

अलीगढ़, जेएनएन : कोरोना काल में सराहनीय कार्य के लिए शहर के प्रसिद्ध पैथोलाजिस्ट डा. भरत कुमार वार्ष्णेय को उत्तर प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (यूपी आइएमए) को सर्वश्रेष्ठ सचिव का अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड उन्हें ग्रेटर नोएडा स्थित रेडिशन ब्लू होटल में शनिवार को आयोजित आइएमए यूपी कॉन में सांसद डा. महेश शर्मा, आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जेए जयालाल, हास्पिटल बोर्ड आफ इंडिया के डायरेक्टर डा. शरद अग्रवाल, यूपी आइएमए अध्यक्ष डा. एमके गुप्ता व सचिव डा. जयंत शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। यूपी काॅन में डा. भरत कुमार वार्ष्णेय के उत्कर्ष कार्यों के बारे में भी बताया गया।

मुख्‍यमंत्री ने की थी सराहना

अलीगढ़ आइएमए द्वारा कोरोना काल मे दीनदयाल अस्पताल में वर्चुअल ओपीडी का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था ओर इसकी सराहना की। नगर निगम में टेलीमेडिसन सेवा के जरिए मरीजों को लाभ पहुंचाया। जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। आइएमए के प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर से दिए गए कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया। प्रशासन के साथ तालमेल भी अच्छा रहा। यूपी काॅन में शहर के तमाम चिकित्सक ने भी भाग लिया।  अध्यक्ष डा. विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष  डा. अभिषेक कुमार सिंह, डा. सुवेक वार्ष्णेय, डा. लवनीश मोहन, डा. विजय पाल, डा. आलोक कुलश्रेष्ठ,  डा. उमाकांत गुप्ता, डा. दिव्या चौधरी, डा. जॉली वार्ष्णेय, आकांक्षा गुप्ता, डा. सुरभि अग्रवाल, डा. नेहा त्यागी सिंह  आदि मौजूद ने डा. भरत को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी