Live Aligarh Coronavirus News Update: सांस फूले तो हल्के में न लें, वरना...

यदि सांस फूले तो उसे हल्के में न लें तुरंत चिकित्सक से सलाह लें उसे नजर अंदाज न करें। वरना घातक हो सकता है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 04:57 PM (IST)
Live Aligarh Coronavirus News Update: सांस फूले तो हल्के में न लें, वरना...
Live Aligarh Coronavirus News Update: सांस फूले तो हल्के में न लें, वरना...

अलीगढ़ जेएनएन। कोरोनावायरस की कहर निरंतर जारी है। अलीगढ़ में रोजाना पॉजिटिव केस निकल रहे हैं। इन हालात में यदि सांस फूले तो उसे हल्के में न लें, तुरंत चिकित्सक से सलाह लें, उसे नजर अंदाज न करें। वरना घातक हो सकता है।

सांस लेने में हुई थी तकलीफ

अलीगढ़ खैर क्षेत्र के गांव नगला अस्सू में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की रात सांस लेने में तकलीफ के बाद मौत हो गई। स्वजनों ने कोरोना की आशंका जताई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैैंपल लिए हैैं, वहीं घर के लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। एसडीएम अंजुम बी का कहना है कि कुछ लोगों की सैैंपलिंग कराई गई है। जरूरत होने पर औरों की भी कराई जाएगी। नगला अस्सु के मुकेश गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। 26 मई को तबीयत खराब होने लगी तो एक जून को निजी टैक्सी से गांव आ गए। रात सांस लेने में तकलीफ होने पर स्वजन उन्हें चंडौस सीएचसी ले गए, जहां से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

रास्ते में ही दम तोड़ा

चंडौस सीएचसी प्रभारी डॉक्टर खानचंद के अनुसार मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को आने को कहा गया तो स्वजन लौट आए। रात करीब 8 बजे फिर से तकलीफ होने पर चंडौस सीएचसी की टीम एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल ले गई पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका सैैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं गुरुवार को स्वजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वजनों को होम क्वारंटाइन कर 27 लोगों की सैैंपलिंग कराई है।

गांव में डरे लोग

मुकेश की मौत के बाद लोगों में डर का माहौल है। गुरुवार का गांव में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीणों ने और भी लोगों की सैैंपलिंग कराने की मांग की है। गांव के ही दानवीर का कहना है कि पूरे मोहल्ले को एहतियात के तौर पर सील कराना चाहिए। वहीं एसडीएम अंजुम बी का कहना है कि कुछ लोगों की सैैंपलिंग कराई गई है। जरूरत होने पर औरों की भी कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी