हाथरस के डीएम नाराज, अब ऐसे होगा एक्‍शन

आइजीआरएस पोर्टल पर तमाम शिकायतें लंबित हैं। समाधान न होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी नेे आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्‍तारण नहीं होने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की। शिकायतों का निस्‍तारण करने के निर्देश दिए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 01:43 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 01:43 PM (IST)
हाथरस के डीएम नाराज, अब ऐसे होगा एक्‍शन
आइजीआरएस पोर्टल पर तमाम शिकायतें लंबित हैं।

हाथरस, जेएनएन। आइजीआरएस पोर्टल पर तमाम शिकायतें लंबित हैं। समाधान न होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी नेे आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्‍तारण नहीं होने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की, साथ ही तत्‍काल शिकायतों का निस्‍तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग एवं नगर पालिका, नगर पंचायत के सभी अधिकारियों से 10 बडे़ बकायेदारों की सूची तैयार करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।।

इन विभागों पर डीएम ने जताई नाराजगी

संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ एवं आनलाइन संदर्भ में ईडीएम मनोज उपाध्याय ने विस्‍तार से बताया  ईडीएम के अनुसार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस में 01 , तहसीलदार सादाबाद 01, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 01 , थानाध्यक्ष सहपऊ में 02 , खंड विकास अधिकारी हसायन पर 01 तथा आनलाइन संदर्भ में वरिष्ठ कोषाधिकारी 01 , अधिशासी अभियंता हाथरस 01 , अधिशासी अभियंता विद्युत हाथरस 01 डिफाल्टर, खंड विकास अधिकारी हसायन 01 डिफाल्टर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस 01 मामला लंबित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई 

कार्यवाही करने के निर्देश दिए

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने मुख्य देय, विविध देयों की वसूली, कर करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार राजस्व विद्युत देय, परिवहन, वन विभाग तथा नगर विकास में नगर पंचायत मेण्डू, नगर पंचायत हसायन की निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी एक्सइएन विद्युत को अभियान चलाकर विद्युत चोरी रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग एवं नगर पालिका, नगर पंचायत के सभी अधिकारियों से 10 बडे़ बकायेदारों की सूची तैयार करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।।

chat bot
आपका साथी