गंदगी और अव्‍यवस्‍था बनी अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस की पहचान Aligarh news

नगर पंचायत चंडौस में नालियों की साफ-सफाई न होने से गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में लोग इस गंदे पानी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं। आरोप है कि कई बार नगर पंचायत कार्यालय में गुहार लगाने के बाद भी समस्या जस की तस है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:13 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:14 PM (IST)
गंदगी और अव्‍यवस्‍था बनी अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस की पहचान Aligarh news
चंडौस नगर पंचायत के रामलीला वाली गली में गंदगी के बीच से जाते लोग।

अलीगढ़, जेएनएन : नगर पंचायत चंडौस में नालियों की साफ-सफाई न होने से गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में लोग इस गंदे पानी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार नगर पंचायत कार्यालय में गुहार लगाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो सका है। यहां सिर्फ सफाई के नाम पर औपचारिकता पूरी कर दी जाती है।

दर्जनों सफाइकर्मी नियुक्‍त फिर भी गंदगी 

नगर पंचायत चंडौस में दर्जनों सफाई कर्मी तैनात हैं।जो कागजों पर तो प्रतिदिन कस्बे में सफाई करते दिखाई देते हैं लेकिन हकीकत देखी जाए तो यह कस्बे की कई गलियों में सफाई के लिए कभी पहुंचते ही नहीं हैं। इस बात की गवाही कस्बे की रामलीला वाली गली की गंदगी से भरी नालियां देती हैं। सफाई कर्मियों के न आने से नालियों का पानी रोड पर बहता रहता है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को और बाजार आने जाने बाले लोगों को होती है। इस गली में दुकानों और लोगों के घरों के आसपास भी जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी हमेशा बना रहता है। ये गली भी मुख्य रोड और कस्बे को  मेन मार्केट को जोड़ने बाली गली जिसमें नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है।कस्बे के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय से मांग की है कि इस जलभराव की समस्या पर भी ध्यान दिया जाए और सफाई के लिए न आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। जिससे लोगों की मुश्किलें दूर हो सकें।

chat bot
आपका साथी