Come plant good saplings : अग्रसेन इंटर कॉलेज में डीआईओएस ने किया पौधारोपण Aligarh news

दैनिक जागरण के अभियान आओ रौपें अच्छे पौधे तहत हरदुआगंज के अग्रसेन इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया गया पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धमेंद्र कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को वृक्षों का महत्व बताते हुए संरक्षण का संकल्प दिलाया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 03:21 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 03:21 PM (IST)
Come plant good saplings : अग्रसेन इंटर कॉलेज में डीआईओएस ने किया पौधारोपण Aligarh news
अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में पौधरोपण करते जिला विद्यालय निरीक्षक।

अलीगढ़, जेएनएन । दैनिक जागरण के अभियान आओ रौपें अच्छे पौधे तहत हरदुआगंज के अग्रसेन इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया गया, पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धमेंद्र कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को वृक्षों का महत्व बताते हुए संरक्षण का संकल्प दिलाया, साथ ही परिसर में जामुन,अशोक, सहजन, वेल, आंवला, नीम एवं अन्य औषधीय गुणों से युक्त 121 पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर प्रबंधक राजेश कुमार मित्तल, प्रधानाचार्य डॉ. शंभु दयाल रावत विपिन कुमार, आदि का सहयोग रहा।

पंडित मौजीराम इंटर कॉलेज में हुआ पौधरोपण

हरदुआगंज के पंडित मौजीराम इंटर कॉलेज में जिलाविद्यालय निरीक्षक धमेंद्र कुमार ने मौजूद रहकर पौधरोपण कराया, यहां 51 पौधे रोपने का संकल्प लिया, इस मौके पर प्रधानाचार्य देवराज शर्मा, यतेश शर्मा, सुधीर शर्मा, कृष्णकुमार, भूपेंद्र शर्मा, राजन राघव, मोहित कुमार, भगवान सहाय, इंदु रानी, अल्का शर्मा, दीप्ति सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी