सरेंडर कराए गए अंत्‍योदय राशन कार्डों की बहाली के लिए कांग्रेसियों का प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने सरकार को घेरने के लिए राशन कार्ड का अपना हथियार बनाया है। सरेंडर कराए गए अंत्‍योदय राशन कार्डों की बहाली को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने कलक्‍ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया साथ ही एसीएम प्रथम को ज्ञापन भी सौंपा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 12:45 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 12:48 PM (IST)
सरेंडर कराए गए अंत्‍योदय राशन कार्डों की बहाली के लिए कांग्रेसियों का प्रदर्शन
अंत्योदय राशन कार्डों की बहाली को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता । जिले में गलत आदेश जारी कर सरेंडर कराए गए अंत्योदय राशन कार्डों की बहाली को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम कुंवर बहादुर सिंह को सौंपा।

सरकारी फ्री का राशन बंद करना चाहती है

जिलाध्यक्ष ठा. संतोष सिंह जौदान ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश सकार ने गरीबों के अंत्योदय राशन कार्ड पड़ताल करके बनवाए थे। प्रत्येक राशन कार्ड धारक गरीब को गेंहू, चावल, चना व खाद्य तेल, नमक आदि मुफ्त दिया जा रहा है। अब सरकार मुफ्त राशन बंद कर देना चाहती है। इसीलिए पिछले दिनों फरमान जारी कर प्रदेशभर के लाखों राशन कार्ड सरेंडर करा लिए। अलीगढ़ में कार्रवाई के डर से छह हजार से अधिक राशन कार्ड सरेंडर कराए गए। सरकार ने सितंबर 2022 तक मुफ्त राशन देने का वायदा किया है, परंतु नए नियम बनाकर अंत्योदय राशन कार्ड निरस्त करने की साजिश रची जा रही है।

सरकार की नीयत साफ नहीं दिखती

यदि सरकार की नीयत साफ है तो तत्काल सरेंडर किए गए राशन कार्डों को बहाल कर गरीबों को पुनः राशन वितरण शुरू किया जाए। महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मी नारायण, ब्रजराज सिंह राणा, रेखा शर्मा वीरी सिंह बंजारा, बंसीलाल भारती, सोनू शर्मा, पुलकित पाठक, जफरुद्दीन खान, हबीब मलिक, मोहम्मद यामीन खान, डूंगर सिंह, डा. जमीर अहमद, तेजवीर सिंह बघेल, मोहम्मद सलीम, शाहिद खान, सतीश भगत, ठा. अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी