रेप के आरोपितों को फासी की दी जाए सजा

शहर में राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल के जिलाध्यक्ष की अपील पर सभी सदस्यों ने देश भर के रेप आरोपितों के खिलाफ अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 02:00 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 02:00 PM (IST)
रेप के आरोपितों को फासी की दी जाए सजा
रेप के आरोपितों को फासी की दी जाए सजा

अलीगढ़ : शहर में राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल के जिलाध्यक्ष की अपील पर सभी सदस्यों ने देश भर के रेप आरोपितों के खिलाफ बैनर और फ्लैक्स लेकर अभियान चलाया।

कठुआ में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप उसके बाद हत्या के मामले में आरोपियों को फासी की सजा की माग के लिए राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल के लोगों से आवाज बुलंद करने की अपील की है। कठुआ के आरोपियों को फासी दो की माग को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अभियान में बैटरी चालित रिक्शों पर बैनर टागकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि आरोपियों को फासी देने के लिए सभी एकजुट हों। पीएम को पत्र लिखें और कानून में कठोर प्रावधान बनाकर फासी की सजा मुकर्रर की जाए। काउंसिल के जिलाध्यक्ष जमाल मोहम्मद खान ने कहा कि नाबालिक से दुष्कर्म के मामलों के लिए कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। एक महीने के भीतर ही मामले में सुनवाई होकर आरोपितों को सजा सुना देनी चाहिए। समय अधिक बीत जाने पर आरोपित अपने बचाव का रास्ता तलाश कर लेता है। ऐसे में पीड़ित परिवार की भी हिम्मत पूरी तरह से जवाब दे जाती है। जमाल ने कहा कि कड़ा कानून न बनने की वजह से ही बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। आए दिन समाज में किसी न किसी जिले व प्रात से ऐसी घटनाएं लगातार सुनाई दे जाती है। निर्भया काड के बाद से आज तक घटनाएं रुकी नहीं हैं। जमाल ने कहा कि उन्नाव जिले में भी एक किशोरी के साथ हुए रेप के मामले में भाजपा विधायक के खिलाफ सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी