कोरोना का संक्रमण घटा, खाली हो गए 11 कोविड केयर सेंटर Aligarh news

जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर दम तोड़ती दिख रही है। संक्रमण दर में कमी व स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि से सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 180 रह गई है। इसमें भी 41 मरीज अस्पतालों में व 109 होम आइसोलेशन में हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:08 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:08 AM (IST)
कोरोना का संक्रमण घटा, खाली हो गए 11 कोविड केयर सेंटर Aligarh news
जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर दम तोड़ती दिख रही है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर दम तोड़ती दिख रही है। संक्रमण दर में कमी व स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि से सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 180 रह गई है। इसमें भी 41 मरीज अस्पतालों में व 109 होम आइसोलेशन में हैं। मरीजों के अभाव में सरकारी व निजी अस्पतालों में तमाम बेड (सामान्य, आक्सीजन, आइसीयू) खाली पड़े हुए हैं। 16 में 11 कोविड केयर सेंटरों में तो कोई मरीज ही भर्ती नहीं। मेडिकल कालेज व जिला मलखान सिंह अस्पताल में ऐसे सेंटरों में शामिल हैं, जहां कोई मरीज नहीं। कोई मरीज वेंटीलेटर पर नहीं। अब मात्र 27 मरीज ही आक्सीजन पर हैं। सबकुछ ठीक रहा तो इस सप्ताह दीनदयाल कोविड अस्पताल के अलावा अन्य सभी कोविड अस्पताल भी खाली हो जाएंगे।

इन कोविड अस्पतालों में नहीं मरीज

मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, 100 बेड अतरौली, सीएचसी छर्रा, सीएचसी खैर, मंगलायतन, सीएचसी चंडौस, वरुण हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, एसजेडी हास्पिटल, वकार हास्पिटल, जेडी हास्पिटल।

भर्ती मरीजों की स्थिति

अस्पताल कुल क्षमता (बेड), भर्ती मरीज

दीनदयाल अस्पताल, 362, 35

जीवन ज्योति, 45, 01

शेखर सर्राफ, 15, 01

केके, 31, 01

मिथराज, 30, 03

सैंपलिंग की स्थिति

कुल सैंपल हुए- 09 लाख, 52 हजार 197

आरटीपीसीआर- 04 लाख, 19 हजार 890

एंटीजन किट- 05 लाख 29 हजार 448

ट्रू नाट-2821

सीबी नाट-38

मरीजों की स्थिति

वेंटीलेटर पर मरीज-शून्य

आक्सीजन पर मरीज-27 (डीडीयू में)

स्वस्थ दर-98.65

मृत्यु दर-0.49

संक्रमण दर-2.22

chat bot
आपका साथी