Live Aligarh Corana Virus News Update : जेएन मेडिकल में पॉजिटिव आए सिपाही को नहीं मिल रहा खाना

हाथरस के ओढ़पुरा में पॉजिटिव पाए गए सिपाही के परिजनों ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय से फोन पर शिकायत की।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 09:55 AM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 07:03 PM (IST)
Live Aligarh Corana Virus News Update : जेएन मेडिकल में पॉजिटिव आए सिपाही को नहीं मिल रहा खाना
Live Aligarh Corana Virus News Update : जेएन मेडिकल में पॉजिटिव आए सिपाही को नहीं मिल रहा खाना

हाथरस [जेएनएन]:  हाथरस के ओढ़पुरा में  पॉजिटिव पाए गए सिपाही के परिजनों ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय से फोन पर शिकायत की। बताया कि उनके भाई को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण मेडीकल कॉलेज अलीगढ़ के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां पर उन्हें खाने-पीने को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है।

अपर मुख्य सचिव से शिकायत

 उपाध्याय ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिख कमेटी गठित कर जांच कराए जाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि सिपाही को मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में खाने पीने की गम्भीर समस्या आ रही है, जिससे वो तथा उनका परिवार बेहद दुखी व निराश है। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री  सभी को पेट भर भोजन उपलब्ध कराने के लिए लगातार नये-नये प्रयास कर रहे हैं वहीं ऐसी कोरोना पीडि़तों को ऐसी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि यदि मरीजों की संख्या दुर्भाग्यवश बढ़ती है तो क्षेत्र के लिए मुसीबत तो साबित होगी ही वहीं प्रशासनिक लापरवाही की वजह से आम आदमी के आत्मबल को भी कमजोर करेगी।

आरोप निराधार

इस संबंध में एएमयू के पीआरओ प्रो. साफे किदवई का कहना है कि मेडिकल में खाने की कोई समस्या नहीं है। इस तरह के आरोप निराधार हैैं।

chat bot
आपका साथी