Independence Day Celebration Aligarh: आजादी के जश्न के रंग में रंगा शहर

शनिवार को आजादी की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके को लेकर शहर व देहात के बाजारों और गली मोहल्लों में आजादी के जश्न के रंग दिखाई दिए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 01:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 01:39 PM (IST)
Independence Day Celebration Aligarh: आजादी के जश्न के रंग में रंगा शहर
Independence Day Celebration Aligarh: आजादी के जश्न के रंग में रंगा शहर

 अलीगढ़[जेएनएन]: शनिवार को आजादी की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके को लेकर शहर व देहात के बाजारों और गली मोहल्लों में आजादी के जश्न के रंग दिखाई दिए। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण कार्यक्रम को सीमित रखा गया था। इसके बावजूद तिरंगे की आन बान और शान बनाए रखने के लिए घर-घर के अलावा स्कूलों और प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया गया।
शनिवार को आजादी का जश्न मनाने के लिए बाजारों में एक दिन पहले ही झंडों के अलावा तिरंगे गुब्बारे, टोपी, बैंड, पटका और अन्य सामान की जमकर खरीदारी की गई। स्कूल, सरकारी दफ्तरों पर ध्वजारोहण के लिए बाजारों में झंडों की खरीद की हुई। स्कूली ब'चों और युवाओं ने टोपी, पटका व बैंड खरीदे। मोटर साइकिल व अन्य वाहनों पर लगाने के लिए छोटा आकार का तिरंगा झंडा खूब पसंद किया गया। कस्बों और देहात मेंं भी 'आइ लव माइ इंडिया' और 'वंदे मातरमÓ' के बाजार में बिक रहे पटके आकर्षण के केंद्र थे। तिरंगे के साधारण रंग में  पटका दस रुपये का और लिखे हुए पटका 15 रुपये के बिके। ये पटका भी ब'चों और युवाओं की खास पसंद रहे।

chat bot
आपका साथी