इग्नू की परीक्षा में नहीं सेंटर की बाध्यता Aligarh news

दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में इग्नू के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक ने दूर की शंकाएं। विद्यार्थियों ने प्रवेश व आगामी परीक्षाओं को लेकर किए सर्वाधिक सवाल।

By Parul RawatEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 08:03 PM (IST)
इग्नू की परीक्षा में नहीं सेंटर की बाध्यता Aligarh news
इग्नू की परीक्षा में नहीं सेंटर की बाध्यता Aligarh news

अलीगढ़, [जेएनएन]। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में दाखिले और आगामी परीक्षाओं को लेकर परेशान विद्यार्थियों की तमाम शंकाए गुरुवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में दूर हुईं। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) डॉ. सफदरे आजम ने विद्यार्थियों को न सिर्फ विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी, बल्कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। ज्यादातर सवाल प्रवेश और आगामी परीक्षाओं के संबंध किए गए।

प्रथम वर्ष की परीक्षाएं जून में होनी थीं, जो हटा दी गईं। अब कब होंगी। - उमर फारुख, जमालपुर

जवाब- जून में होनी वाली सभी परीक्षाएं अब दिसंबर में होंगी।

सर्टीफिकेट कोर्स के लिए फार्म भरना था, क्या प्रक्रिया है। - रजनी, डोरी नगर

जवाब- इग्नू की बेवसाइट पर सारी जानकारी है, फार्म भी ऑनलाइन भरा जाएगा।

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से एमबीए करना चाहता हूं, कहां फार्म भर सकते हैं।- डॉ. दिलीप वाष्र्णेय 

जवाब- अलीगढ़ सेंटर पर ये कोर्स नहीं है, दिल्ली सेंटर से फार्म भरना होगा।

बीएड करनी है, अलीगढ़ सेंटर से फार्म भर सकता हूं।- विपुल, दुबे का पड़ाव 

जवाब- बीएड का फार्म दिल्ली सेंटर से भरा जाएगा, परीक्षा चाहे अलीगढ़ में दे सकते हैं कोई बाध्यता नहीं। फार्म में सेंटर का नाम भरना होगा।

बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा कब होगी।- अभय कुमार, महेंद्र नगर

जवाब- प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं दिसंबर में होंगी

पीजीडीएसी का कोर्स 2018 में किया था। रिजल्ट जारी हो गया, मगर प्रमाण पत्र नहीं आया।- सचिन चौहान, केंद्रीय विद्यालय

आप मेल आईडी पर डिटेल भेजिए, मुख्यालय से जानकारी की जाएगी।

बीएई करना चाहता हूं, अलीगढ़ से फार्म भरा जा सकता है।- सचिन, गभाना 

जवाब- ये कोर्स नोएडा से होगा। वहीं इसका रीजनल सेंटर है और स्टडी सेंटर मेरठ।

chat bot
आपका साथी