कोरोना से निपटने के उत्पाद बनाएं, इमरजेंसी वित्त पोषण योजना का लाभ उठाएं Aligarh News

सरकार काेरोना से निपटने के लिए प्रयोग में आने वाले उत्पादों की फैक्ट्री लगाने पर 25 फीसद की छूट दे रही है। कोई भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने जिले के उद्यमियों से इसका लाभ उठाने की अपील की है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 05:43 PM (IST)
कोरोना से निपटने के उत्पाद बनाएं, इमरजेंसी वित्त पोषण योजना का लाभ उठाएं Aligarh News
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने जिले के उद्यमियों से इसका लाभ उठाने की अपील की है।
अलीगढ़, जेएनएन। उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार काेरोना से निपटने के लिए प्रयोग में आने वाले उत्पादों की फैक्ट्री लगाने पर 25 फीसद की छूट दे रही है। कोई भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने जिले के उद्यमियों से इसका लाभ उठाने की अपील की है। 
ऐसे उठाएं योजना का लाभ
डीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने में सहायक उत्पाद बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इकाई को प्लांट मशीनरी व इक्यूपमेंट की स्थापना में व्यय होने वाली राशि का 25 फीसदी अथवा 10 करोड़ रुपये में से जो राशि कम होगी, वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत कोई भी मेडिकल सामग्री बनाने के लिए नई इकाइयां भी शुरू कर सकता है। उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को इस योजना के तहत आवेदन आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया है कि यह योजना सिर्फ एक वर्ष यानी 17 मई 2022 तक ही लागू रहेगी। पात्र इकाइयों को सभी विभागों से सिर्फ 72 घंटे के भीतर स्वीकृतियां व अनापत्तियां दिलाई जाएंगी। पात्रता के लिए प्लांट, मशीनरी व इक्यूपमेंट में पूंजी निवेश की न्यूनतम सीमा 20 लाख रुपये होगी। 
ये हैं प्रोडक्‍ट
इसमें पहले आओ, पहले पाओ व्यवस्था लागू होगी। बजट रहने तक इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके आवेदन संबंधी जानकारी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से प्राप्त की जा सकती है। इसमें सब्सिडी आक्सीजन प्लांट, आक्सीजन सिलिंडर, आक्सीमीटर, रेगुलेटर, वेंटिलेटर, बेड, ग्लब्स, पीपीई किट, मास्क व सैनिटाइजर आदि की ईकाइयां लगाई जा सकती हैं।
chat bot
आपका साथी