पशु चराने गये भाई-बहन करंट से झुलसे Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के गंगीरी क्षेत्र के गांव नगला बीधा निवासी पशु चराने गये भाई-बहन करंट से झुलस गये।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 08:49 PM (IST)
पशु चराने गये भाई-बहन करंट से झुलसे Aligarh News
पशु चराने गये भाई-बहन करंट से झुलसे Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन: उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के गंगीरी: क्षेत्र के गांव नगला बीधा निवासी पशु चराने गये भाई-बहन करंट से झुलस गये। थाना क्षेत्र के गांव नगला बीधा निवासी सुगढ़ ङ्क्षसह की बारह वर्षीय पुत्री पूनम एवं 6 वर्षीय पुत्र भवनेश कुमार गुरुवार की शाम जंगल में पशु चराने गये थे। वहां से लौटते समय पूनम अपने भाई भवनेश का हाथ पकड़कर पशुओं को हांकते हुये चल रही थी। उसी दौरान सड़क से मात्र पांच फीट की ऊंचाई से जा रही 11 हजार की लाइन से पूनम का हाथ छू गया, जिससे दोनों झुलस गये।

युवक करंट की चपेट में आकर झुलस गया

तहसील अतरौली के नगर के मोहल्ला गुरैया स्थित दुकान पर कार्य करने वाला युवक करंट की चपेट में आकर झुलस गया। स्वजन युवक को मेडिकल कालेज ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मोहल्ला पक्कीगढ़ी निवासी सादिक (19) पुत्र अब्दुल अली मोहल्ला गुरैया स्थित बासिद खां की रेडीमेड की दुकान पर कार्य करता था। शुक्रवार दोपहर आई बारिश के दौरान सादिक दुकान छत पर कूड़ा साफ करने के लिए छाता लेकर चला गया। युवक हाथों में छाता पकड़ते हुए छत को साफ कर ही रहा था कि दुकान के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से युवक का छाता छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया।  स्वजन घायल युवक को मेडिकल कालेज उपचार के लिए ले जा रहे थे उसी दौरान युवक ने नरौना 12 नंबर के निकट दम तोड़ दिया। मृतक चार बहन-भाईयों में सबसे बड़ा था।

chat bot
आपका साथी