यूपी स्टेट चैंपियनशिप में भाई-बहन ने चमकाया नाम Aligarh news

यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशाद निसार आजमी ने बताया कि होली चौक क्वार्सी निवासी अमित चौधरी ने 2000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता। उनकी छोटी बहन निधि चौधरी ने महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 04:54 PM (IST)
यूपी स्टेट चैंपियनशिप में भाई-बहन ने चमकाया नाम Aligarh news
स्टेट एथलेटिक्स में पदक जीतने वाले अमित व निधि चौधरी को यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव ने किया सम्मानित

अलीगढ़, जेएनएन : मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में कराई गई 54वीं वार्षिक स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अलीगढ़ के एथलीट भाई-बहन ने स्वर्ण व रजत पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है।

किट देकर किया सम्‍मानित

यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशाद निसार आजमी ने बताया कि होली चौक क्वार्सी निवासी अमित चौधरी ने 2000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता। उनकी छोटी बहन निधि चौधरी ने महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया। बताया कि पूर्व में अमित का चयन गुवाहाटी के खेलो इंडिया गेम्स में होने पर डीएम चंद्रभूषण ङ्क्षसह ने उनको 11 हजार रुपये राशि व स्पोट्र्स किट देकर सम्मानित भी किया था। बताया कि स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही अमित ने गुवाहाटी में होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी अपना नाम चयनित करा लिया है। यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव, टीम मैनेजर विवेक ने दोनों पदक विजेताओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी