पांच हजार ले आना, मिल जाएगा कांशीराम आवास, जानिए सच Aligarh news

कांशीराम आवास के आवंटन में दलालों का दखल कम नहीं हो रहा है। तीन दिनों में कांशीराम आवास के आवेदन करने वाले लोगों के पास अनजान नंबर से फोन पहुंच रहे हैैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 11:08 AM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 09:36 AM (IST)
पांच हजार ले आना, मिल जाएगा कांशीराम आवास, जानिए सच Aligarh news
पांच हजार ले आना, मिल जाएगा कांशीराम आवास, जानिए सच Aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)। कांशीराम आवास के आवंटन में दलालों का दखल कम नहीं हो रहा है। तीन दिनों में कांशीराम आवास के आवेदन करने वाले लोगों के पास अनजान नंबर से फोन पहुंच रहे हैैं। आवेदकों से कहा जा रहा है कि पांच हजार ले आना और कांशीराम आवास मिल जाएगा। आवेदक कलक्ट्रेट पहुंचे तो जानकारी हुई कि प्रशासन का कोई ऐसा कार्यक्रम ही नहीं है। आवेदक मायूस होकर लौट गए। प्रशासनिक अफसरों ने फोन करने वाले व्यक्ति की जांच शुरू कर दी है।

सद्दाम के नाम से आया फोन

ईडीएम मनोज राजपूत ने बताया कि तीन दर्जन से अधिक लोग कलक्ट्रेट आए थे। उन्होंने बताया कि तीन चार दिनों के अंदर उनके पास फोन गया था। इसमें उनसे कांशीराम आवास के बदले पैसों की मंाग की गई। सोमवार को सभी को कलक्ट्रेट बुलाया था। उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी के अनुसार फोन करने वाले का नाम सद्दाम बताया जा रहा है।

पहले भी लग चुके हैं धांधली के आरोप

काशीराम आवास को लेकर पहले भी तमाम तरह के आरोप लग चुके हैं। इसकी अनेक शिकायतें अधिकारियों को की जा चुकी हैं। आरोप यह भी है कि काशीराम आवास ऐसे लोगों को आवंटित किए जा चुके हैं, जो पहले से ही सम्पन्न हैं।

chat bot
आपका साथी