पेन ड्राइव में कैद होंगी बोर्ड परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हर पाली की परीक्षा पेन ड्राइव में सुरक्षि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Feb 2018 12:16 PM (IST) Updated:Mon, 05 Feb 2018 12:16 PM (IST)
पेन ड्राइव में कैद होंगी बोर्ड परीक्षाएं
पेन ड्राइव में कैद होंगी बोर्ड परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हर पाली की परीक्षा पेन ड्राइव में सुरक्षित की जाएगी। प्रश्नपत्र खोलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल बंद करने तक की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी। इसकी सीडी तैयार की जाएगी। डीएम व मंडलीय पर्यवेक्षक की बैठक में व्यवस्थापकों ने सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर की हार्डडिस्क फुल होने की समस्या बताई थी। इस पर अधिकारियों ने पेन ड्राइव के रूप में समस्या का तोड़ निकाला। प्रभारी डीआइओएस लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि कैमरे में डीबीआर की हार्डडिस्क की मेमोरी जल्दी फुल हो जाती है, इसलिए रोजाना हर परीक्षा की रिकॉर्डिग पेन ड्राइव में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्रीय कार्यालय को किसी भी समय परीक्षा के बारे में जानकारी चाहिए होगी तो पेन ड्राइव केंद्र व्यवस्थापक को डीआइओएस दफ्तर में उपलब्ध करानी होगी। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के दौरान हर हाल में सीसीटीवी कैमरे चालू रखने को कहा गया है। ये सब परीक्षा को नकलविहीन के लिए कदम हैं।

-----------------

रविवार को भी खुले कॉलेज,

किया गया सिटिंग अरेंजमेंट

बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए 240 कॉलेजों को रविवार में भी खोला गया। इन कॉलेजों में रविवार का अवकाश रद कर दिया गया था। प्रभारी डीआइओएस ने बताया कि मंगलवार से परीक्षाएं शुरू होनी हैं। तैयारियां पूरी करने के लिए रविवार का दिन अवकाश में नहीं गवां सकते थे। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कॉलेज बुलाया गया था। परीक्षार्थियों के लिए सिटिंग अरेंजमेंट किया गया। हर कक्ष में अनुक्रमांक के आधार पर स्लिप लगाई गई हैं। बिजली, पानी या फर्नीचर में कुछ कमियां रह गई हैं, उनको पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी