रक्तदान कर पत्रकार सुनील भारद्वाज को दी श्रद्धांजलि

कस्बा छर्रा स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज सेवा समिति एवं सांकरा गंगा घाट पर्यटन समिति ने रक्तदान शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 01:34 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 01:34 AM (IST)
रक्तदान कर पत्रकार सुनील  भारद्वाज को दी श्रद्धांजलि
रक्तदान कर पत्रकार सुनील भारद्वाज को दी श्रद्धांजलि

संसू, अलीगढ़: कस्बा छर्रा स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज सेवा समिति एवं सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया। सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत दिवंगत पत्रकार स्व.सुनील भारद्वाज एडवोकेट की तेरहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित शिविर में नगर के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसमें जिला मलखान सिंह की टीम की मौजूदगी में 26 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।

रक्तदान शिविर का संरक्षक सुभाष भारद्वाज, विनय यादव, मनीष माहेश्वरी ने बाला जी महाराज एवं दिवंगत सुनील भारद्वाज के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस दौरान सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। दान किए हुए रक्त से किसी को जीवनदान भी मिल सकता है। इससे अप्रत्यक्ष रूप से जरूरतमंद किसी अज्ञात की जान बचाने में हम सबका कोई न कोई सहयोग भी अवश्य होता है। इसलिए हृदय में मानवता रखते हुए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया। इनहंसर ग्रुप की तरफ से रक्त दाताओं को स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पवन वाष्र्णेय, लोकेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, दीपक शर्मा, नितिन माहेश्वरी, सतीश कुमार, सुमित शर्मा, कुलदीप माहेश्वरी, शुभम गुप्ता, अमित शर्मा, अमन माहेश्वरी, गोविन्द माहेश्वरी, गिर्राज शर्मा, प्रीति माहेश्वरी, फरीन खान, संकल्प पाल, अभिषेक भारद्वाज, विकास भारद्वाज, मधुर भारद्वाज, मनीष माहेश्वरी, आशीष गुप्ता, राजेश बाबा, सुमित माहेश्वरी, रवि बहादुर, पूनम माहेश्वरी, अंकित गुप्ता ने रक्तदान किया। जिला मलखान सिंह अस्पताल की टीम में यतेंद्र सिंह सेंगर, अरविद कुमार, इरशाद खां, पवन कुमार, नवीन शर्मा, रुद्रपाल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजन में विनोद भारद्वाज, मधुर भारद्वाज, विकास भारद्वाज, मनदीप माहेश्वरी, अंतरिक्ष तिवारी आदि ने सराहनीय योगदान किया।

chat bot
आपका साथी