संकल्प यात्रा में बोले भाजपाई, देश की अखंडता के लिए सभी हों एकजुटAligarh News

हाथरस सांसद राजवीर सिंह दिलेर एवं छर्रा विधायक ठा.रवेंद्र पाल सिंह ने कस्बा एवं क्षेत्र में गांधी संकल्प यात्रा निकाली। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 01:38 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 03:52 PM (IST)
संकल्प यात्रा में बोले भाजपाई, देश की अखंडता के लिए सभी हों एकजुटAligarh News
संकल्प यात्रा में बोले भाजपाई, देश की अखंडता के लिए सभी हों एकजुटAligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। छर्रा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में हाथरस सांसद राजवीर सिंह दिलेर एवं छर्रा विधायक ठा.रवेंद्र पाल सिंह ने कस्बा एवं क्षेत्र में गांधी संकल्प यात्रा निकाली। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

भाई-चारे का दिया संदेश

कस्बा के अतरौली रोड स्थित अरविंद पेट्रोल पंप से आरंभ हुई संकल्प पद यात्रा कस्बा ने विनोवा मार्ग, बड़ा बाजार, अलीगढ़ रोड, लोधीनगर, कासगंज रोड सहित क्षेत्र के ग्राम नगला बादशाह व सिंहावली आदि जगहों पर भ्रमण किया। पदयात्रा के दौरान सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसमें जनता से सीधे संवाद कर अपने आस पास स्वच्छता, पौधारोपण पर विशेष ध्यान देते हुए आपसी भाईचारे के साथ रहकर देश में अखंडता व एकता बनाए रखने को प्रेरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में संपन्न संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को जल संरक्षण, पर्यावरण, प्रदूषण आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों व योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

सामाजिक एकता के परिचय पर जोर

कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मसले पर सुनाए जाने वाले महत्वपूर्ण फैसले का सभी को स्वागत करना है और सामाजिक एकता का पूर्ण परिचय देना है। पदयात्रा के दौरान पूर्व चेयरमैन हरिश चंद्र गुप्ता, युवा नेता लालू महाजन, सदस्य जिला पंचायत हरिकिशन सूर्यवंशी, भरत सिंह राजपूत, उमेश राजपूत, मनोज गुप्ता पैट्रोल पंप वाले, प्यारेलाल बघेल, गजमोतिन राजपूत, ललित मोहन गुप्ता, अनुज गुप्ता, संजीव महाजन, मुकेश गुप्ता, टीटा महाजन, बंटी गुप्ता, राहुल उपाध्याय, अंकित गुप्ता, बौबी चौहान आदि लोग पूरी पदयात्रा के दौरान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी