ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर

अकराबाद थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर गोपी के निकट सोमवार की सुबह ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 01:06 AM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से  बाइक सवार गंभीर
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर

संसू,अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर गोपी के निकट सोमवार की सुबह ट्रक ने एक बाइक सवार को पीछे से रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा है। बाइक सवार घायल महेश निवासी गांव बस्तोई थाना हसायन जिला हाथरस दो दिन पूर्व अपनी बहन माया पत्नी कौशल के घर थाना अकराबाद के गांव कीरतपुर में आया हुआ था। जहां से सोमवार को वह बाइक द्वारा अपने गांव वापस जा रहा था। इसी दौरान गोपी के निकट हरीपुर पेट्रोल पंप के सामने जैसे ही उसकी बाइक पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया।

खैर की सड़कों पर डग्गेमार ईको गाड़ी, सब पर भारी: खैर कस्बा में अलीगढ़ टप्पल रोड पर फर्राटे भर रहे डग्गेमार वाहन व ईको गाड़ी लोगों की जान से खुले आम खिलवाड़ कर रहे हैं। कम किराये का लालच देकर सवारियों को अपने वाहनों में बैठाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस व प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। खुले आम कोतवाली के सामने से अलीगढ़ टप्पल रोड पर दौड़ रहे हैं। इस प्रकार के वाहनों पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं होने के चलते आये दिन हादसों का भी सबब बन रहे हैं। ऐसे में अपनी जान को जोखिम में डालकर इन वाहनों में यात्रा कर रहे लोगों की भी मजबूरी है। नोएडा व दिल्ली फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल के लिए डग्गेमार ईको गाड़ी सवारियों को भर कर अलीगढ़ टप्पल रोड पर फर्राटे भरते नजर आते हैं। अवैध रूप से चल रहे डग्गेमार वाहनों पर थाना पुलिस का ध्यान न होना चिता का विषय है। इनकी वजह से बाजार में घंटों जाम लगता है। बाजार में जगह जगह रोक कर सवारियां भरते हैं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से डग्गेमार वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी