अलीगढ़ में बल्लभगढ़ का ताइक्वांडों खिलाड़ी फंदे पर झूला

अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र के बाबा शिवचरन लाल सीनियर सेकेंडरी आवासीय स्कूल में की आत्महत्या।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 08:00 PM (IST)
अलीगढ़ में बल्लभगढ़ का ताइक्वांडों खिलाड़ी फंदे पर झूला
अलीगढ़ में बल्लभगढ़ का ताइक्वांडों खिलाड़ी फंदे पर झूला

अलीगढ़ : थाना टप्पल क्षेत्र के पखोदना गांव स्थित बाबा शिवचरन लाल सीनियर सेकेंडरी आवासीय स्कूल के हॉस्टल में दसवीं कक्षा के छात्र व ताइक्वांडों के खिलाड़ी ने शुक्रवार की रात फंदे पर लटकर खुदकशी कर ली। परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य के उत्पीड़न से तंग आकर छात्र के खुदकशी कर लेने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

हरियाणा के बल्लभगढ़ के सेक्टर -56 के समयपुर रोड स्थित राजीव कॉलोनी के विनोद कुमार सोलंकी का वर्कशॉप है। विनोद के चार बच्चे हैं। जिनमें दूसरे नंबर का बेटा हेमंत कुमार(17) वर्ष ताइक्वांडों का अच्छा खिलाड़ी है और अब तक कई पदक जीत चुका है। हेमंत ने पांच जुलाई को ही पखोदना के आवासीय स्कूल में कक्षा 10 में एडमीशन लिया था। बकौल पिता विनोद कुमार, हेमंत का स्कूल के प्रधानाचार्य व स्टाफ ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोपित है कि बात-बात पर मारपीट, ठीक से खाना न देने की शिकायत बेटे हेमंत ने चार दिन पूर्व फोन पर बातचीत के दौरान बतायी थी। उत्पीड़न से तंग आकर ही हेमंत अपने मौसेरे भाई ओमदत्त व तीसरे साथी अभिषेक के साथ भाग गया था। हालांकि हेमंत व ओमदत्त पकड़े गए, जबकि अभिषेक का अब तक पता नहीं चला है। आरोपित है कि हेमंत ने हॉस्टल के माहौल व उत्पीड़न से तंग आकर रस्सी का फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। सूचना पर इलाका पुलिस के अलावा परिजन आ गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य के उत्पीड़न से तंग आकर ही हेमंत ने खुदकशी की है। इस प्रकरण को लेकर हॉस्टल में पंचायत भी हुई। मृतक के पिता ने बताया कि उन पर पंचायत में फैसला करने का दबाव बनाया गया है। जबकि प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि छात्र घर से हॉस्टल में आने के उदास था, परिजनों से उसकी 10 जुलाई को फोन पर बातचीत भी करायी गई थी। इंस्पेक्टर टप्पल ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी