अलीगढ़ के ऊपरकोट मेें बजरंग दल कार्यकर्ता को पीटा, हो गया हंगामा

कोतवाली क्षेत्र में ऊपरकोट पर बजरंग दल कार्यकर्ता से मारपीट पर हंगामा हो गया। घटना की वजह उनके स्कूटर से बाइक टकराने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 09:03 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 09:03 AM (IST)
अलीगढ़ के ऊपरकोट मेें बजरंग दल कार्यकर्ता को पीटा, हो गया हंगामा
अलीगढ़ के ऊपरकोट मेें बजरंग दल कार्यकर्ता को पीटा, हो गया हंगामा

जेएनएन, अलीगढ़ : कोतवाली क्षेत्र में ऊपरकोट पर बजरंग दल कार्यकर्ता से मारपीट पर हंगामा हो गया। घटना की वजह उनके स्कूटर से बाइक टकराने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। बाइक सवार व उसके साथियों ने बजरंग दल कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा। उनका मोबाइल झपटने की कोशिश की। वहीं जेब में रखे रुपये निकाल लिए। घटना की खबर पर गुस्साए ङ्क्षहदूवादी नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश में जुट गई है। 

गोरक्षा प्रमुख हैं गौरव माहेश्‍वरी

सासनीगेट के पुराने डाकखाने वाली गली निवासी गौरव माहेश्वरी बजरंग दल के सह गोरक्षा प्रमुख हैं। घर के पास ही उनकी किराने की दुकान है। बकौल गौरव माहेश्वरी, कनवरीगंज से शाम करीब सात बजे स्कूटर से सामान लेकर आ रहे थे। छपैटी के पास जाम होने पर वे ऊपरकोट की ओर से निकल रहे थे। भीड़-भाड़ होने पर गोश्त वाली गली में समुदाय विशेष से जुड़े एक व्यक्ति ने बाइक से उनके स्कूटर में टक्कर मार दी। उन्होंने बाइक ठीक से चलाने को कहा तो बाइक सवार गाली-गलौच करते हए हमलावर हो गया। पास के ही दुकानदार भी उसके साथ आ गए और मारपीट करने लगे। इस बीच उन्होंने मोबाइल से पुलिस को फोन मिलाया तो उन्होंने मोबाइल झपटने की कोशिश की। छीना-झपटी में जेब में रखे 690 रुपये निकाल लिए। हमलावर जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे। इसी वजह से डर के चलते वह स्कूटर छोड़कर वहां से भाग कर कोतवाली नगर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में उन्हें स्कूटर वापस मिल सका। उधर, बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ मारपीट की खबर पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती, राजेेंद्र वाष्र्णेय चीफ, बजरंग दल के गौरव शर्मा आदि समेत तमाम ङ्क्षहदूवादी नेता व पदाधिकारी कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हमलावरों की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने उन्हें सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की पहचान के साथ ही उन पर कार्रवाई का भरोसा दिया। तब वे शांत हुए। पीडि़त गौरव माहेश्वरी ने इस मामले में तहरीर दी है। 

chat bot
आपका साथी