एएमयू कर्मी पर दफ्तर में हमला, मुकदमा दर्ज Aligarh News

एएमयू के फिक्रो नजर विभाग में तैनात सहायक संपादक के साथ कुछ लोगों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। आरोप है कि बचाने पहुंचे उनके दो सहकर्मियों के साथ भी मारपीट कर डाली।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:39 PM (IST)
एएमयू कर्मी पर दफ्तर में हमला, मुकदमा दर्ज Aligarh News
एएमयू कर्मी पर दफ्तर में हमला, मुकदमा दर्ज Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: एएमयू के फिक्रो नजर विभाग में तैनात सहायक संपादक के साथ कुछ लोगों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। आरोप है कि बचाने पहुंचे उनके दो सहकर्मियों के साथ भी मारपीट कर डाली। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएमयू में फिक्रो नजर विभाग में तैनात सहायक संपादक डॉ. मोहम्मद अबू बकर ए सिद्दीकी का आरोप है कि उनके दफ्तर में तैनात एक महिला कर्मी का शिकायत के आधार पर पिछले दिनों स्थानांतरण कर दिया गया है। आरोप है कि सोमवार को उक्त महिला कर्मी के बेटे और उसके कुछ दोस्तों ने दफ्तर में आकर उनसे मारपीट की और उनके ऊपर हथियार भी तान दिया। आरोप है कि उन्हें बचाने आए दफ्तर के ही दो सहकर्मियों के साथ भी हमलावरों ने मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।  इंस्पेक्टर सिविल लाइन प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चाकू दिखाकर किशोरी को  ले गया युवक, मुकदमा दर्ज
क्वार्सी क्षेत्र के एक मोहल्ले से बाजार गई संप्रदाय विशेष की किशोरी का चाकू के बल पर युवक ने अपहरण कर लिया। स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी की मां ने रिपोर्ट में कहा है कि चार अगस्त को 14 वर्षीय बेटी घर से बाजार सामान लेने गई थी। वापस नहीं लौटी तो तलाश की गई। लेकिन पता नहीं चला। आरोप है कि इलाके का ही युवक बेटी को चाकू दिखाकर बहला-फुसलाकर ले गया है। इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल ने बताया कि शुक्रवार देररात विशेष कुमार निवासी नगला कलार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी