अलीगढ़ के एएमयू छात्र की केरल में मौत, ऐसे हुआ हादसा

केरल में एएमयू के मल्लापुरम सेंटर से एलएलबी कर रहे छात्र की मौत हो गई। अलीगढ़ के मुहल्ला बेगपुर के रहने वाले अरीब हसन पुत्र शकील अहमद मल्लापुरम में कमरा लेकर पढ़ाई कर रहे

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 02:59 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 02:59 PM (IST)
अलीगढ़ के एएमयू छात्र की केरल में मौत, ऐसे हुआ हादसा
अलीगढ़ के एएमयू छात्र की केरल में मौत, ऐसे हुआ हादसा

अलीगढ़[जेएनएन]। केरल में एएमयू के मल्लापुरम सेंटर से एलएलबी कर रहे छात्र की मौत हो गई। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के मुहल्ला बेगपुर के रहने वाले अरीब हसन पुत्र शकील अहमद मल्लापुरम में कमरा लेकर पढ़ाई कर रहे थे। शुक्रवार को वह तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। ग्रामीणों ने तीनों को नदी से निकाल लिया था, दो छात्र सही हैं, लेकिन अरीब की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजन मल्लापुरम के लिए रवाना हो गए हैं। एएमयू इंतजामिया ने एक दिन पहले ही इलाज के लिए 2.50 लाख रुपये दे दिए थे। साथ ही परिजनों को मल्लापुरम भेजने व अलीगढ़ तक पहुंचने का पूरा प्रबंध किया है।

दुख की घड़ी में एएमयू परिजनों के साथ

एएमयू के प्रवक्‍ता प्रोफेसर शाफे किदवई ने बताया कि अरीब हसन केरल में एएमयू के मल्लापुरम सेंटर में एलएलबी थर्ड ईयर का छात्र था। वह हॉस्‍टल में नहीं रहता था। शहर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। शुक्रवार को दो दोस्‍तों के साथ नदी में नहाने गया था।  नहाते समय हादसा कैसेट हुआ इसकी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि तीनों डूब गए थे, जिन्‍हें ग्रामीणों ने बचा लिया। अरीब की हालत ठीक नहीं थी। उपचार के लिए एएमयू कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने ढाई लाख रुपया दिया था। साथ ही मल्‍लापुरम सेंटर के निदेशक को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए थे। छात्र को वेंटीलेटर पर ले लिया गया था। लेकिन उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। एएमयू ने अरीब के माता पिता को भेजने के लिए एयर टिकट भी ऑफर किया है। दुख की घड़ी में एएमयू मृतक छात्र अरीब के परिजनों के साथ है।

पूर्व छात्र गंगा में डूबा

एएमयू का पूर्व छात्र मोहम्मद आजमी अंसारी की कासगंज में गंगा में डूबने से मौत हो गई। अंसारी ने एएमयू से डिप्लोमा इंजीनियङ्क्षरग किया था। फिलहाल वह बीटेक की तैयारी कर रहा था।

chat bot
आपका साथी