आजादी का अमृत महोत्‍सव : उत्‍सव की तरह मनाया जाएगा 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम, अलीगढ़ में ऐसी है तैयारी

आजादी का अमृत महोत्‍सव के तहत अलीगढ़ में हर घर तिरंगा कार्यक्रम उत्‍सव की तरह मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 अगस्‍त से 17 अगस्‍त तक मनाया जाएगा। डीपीआरओ ने सीडीओ अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर कार्यक्रम की कार्ययोजना जारी कर दी है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 10:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 10:17 AM (IST)
आजादी का अमृत महोत्‍सव : उत्‍सव की तरह मनाया जाएगा 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम, अलीगढ़ में ऐसी है तैयारी
‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम जिले में 11 से 17 अगस्त तक उत्सव की तरह मनाया जाएगा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  आजादी अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम जिले में 11 से 17 अगस्त तक उत्सव की तरह मनाया जाएगा। सीडीओ अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर डीपीआरओ ने इस कार्यक्रम की कार्ययोजना जारी कर दी है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को झंडा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। सौ के करीब समूह झंडे तैयार कर रहे हैं। जिले भर में कुल नौ लाख झंडे तैयार करने का लक्ष्य मिला है। हर घर व प्रतिष्ठान पर इस बार झंडा फहराया जाएगा।

ग्राम पंचायत की भूमिका होगी महत्‍वपूर्ण

डीपीआरओ के अनुसार कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। ग्रामीण क्षेत्र के लिए सचिव नोडल अधिकारी और सफाई कर्मी व पंचायत सहायक सह नोडल हाेंगे। प्रधान व सभी ग्राम पंचायत सदस्य उत्तरदायी प्रतिनिधि होंगे। 13 जुलाई को सभी पंचायतों की बैठक कर कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। 15 जुलाई को प्रत्येक ग्राम पंचायत वार्ड में सफाई कर्मी व पंचायत सहायक द्वारा ग्राम पंचायत सदस्य के साथ बैठक होगी। एक अगस्त को सफाई कर्मी व पंचायत सहायक द्वारा सभी ग्रामीण परिवारों के पास स्वयं सहायता समूह व राशन की दुकानों के माध्यम से झंडा क्रय कराना सुनिश्चित किया जाएगा। नौ अगस्त को प्रधान व सचिव द्वारा लक्ष्य के अनुसार सभी ग्रामीण परिवाराें के पास झंडा खरीदने की सूचना व प्रमाण पत्र बीडीओ को देंगे। अगस्त को सभी ग्रामीणों के साथ सफाईकर्मी व पंचायत सहायक तिरंगा रैली निकालेंगे। 17 अगस्त को झंडा लगाए गए परिवारों की संख्या व सूचना अन्य गतिविधियों के डिजिटल फाेटाेग्राफ उपलब्ध कराए जाएंगे।

11 जुलाई जट्टारी में होगी रालोद की युवा पंचात, आएंगे जयंत

अलीगढ़ । रालोद की 11 जुलाई का सुबह 11 बजे जट्टारी में युवा पंचायत होगी। जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राज्यसभा जयंत चौधरी संबोधित करेंगे। निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौ. कालीचरण सिंह ने जिले की सातों विधानसभाओं के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारियां दिग्गज पदाधिकारियों को सौंपी है। मंगलवार को पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. रामबहादुर सिंह के नेतृत्व में अतरौली विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण किया गया। चौ. रामबहादुर सिंह ने बताया है कि वे अतरौली क्षेत्र के बिजौली, पाली, छर्रा विधानसभा क्षेत्र के छबीलपुर, सिरसा, बढेसरा सहित अन्य कई गांव में भ्रमण कर किसान, युवा व अन्य समाज के लोगों को युवा पंचायत में भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर पप्पू चौधरी, लटूरी सिंह, सुशील चौधरी, राजपाल सिंह, अनिल, नीटू चौधरी सहित अन्य रालोद कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी