Aligarh Top News of the Day 29 July 2019 उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ ...अलीगढ़ में तैनात महिला अफसर का फेसबुक ... सांझी संस्कृति है गुलजार अपार्टमेंट, पीतल ने बदली चाल, महंगे 'राधा-गोपाल, स्कूल वैन संचालकों ने किया हड़ताल ... aligarh news

अलीगढ़ टॉप न्यूज ऑफ द डे 29 जुलाई 2019 की खबरों को जागरण वेब पर पढऩे के लिए उत्सुकुता देखी गई।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 12:46 AM (IST)
Aligarh Top News of the Day 29 July 2019 उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ ...अलीगढ़ में तैनात महिला अफसर का फेसबुक ... सांझी संस्कृति है गुलजार अपार्टमेंट, पीतल ने बदली चाल, महंगे 'राधा-गोपाल, स्कूल वैन संचालकों ने किया हड़ताल ... aligarh news
Aligarh Top News of the Day 29 July 2019 उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ ...अलीगढ़ में तैनात महिला अफसर का फेसबुक ... सांझी संस्कृति है गुलजार अपार्टमेंट, पीतल ने बदली चाल, महंगे 'राधा-गोपाल, स्कूल वैन संचालकों ने किया हड़ताल ... aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ टॉप न्यूज ऑफ द डे, 29 जुलाई 2019 की खबरों को जागरण वेब पर पढऩे के लिए उत्सुकुता देखी गई।

अलीगढ़ में तैनात महिला अफसर का फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो वायरल 

जिले की एक महिला पीसीएस अफसर की फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक फोटो वायरल हुआ है। इससे जहां अधिकारी परेशान हैं, वहीं मामला दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में है। यह मामला थाना सिविल लाइन में दर्ज कराया गया है।

सांझी संस्कृति है गुलजार अपार्टमेंटः  मेडिकल रोड स्थित अपार्टमेंट मेंं रह रहे कई प्रांतों के लोग

साझा संस्कृति देखनी है तो आप मेडिकल रोड स्थित गुलजार अपार्टमेंट आ जाइए। यहां एक तरफ अजान होती है तो दूसरी तरफ आरती। कभी किसी में मतभेद नहीं हुआ। आपसी सौहाद्र्र व प्रेम का ऐसा उदाहरण अलीगढ़ के किसी और अपार्टमेंट में नहीं मिलेगा। यहां हिंदू-मुस्लिम ताला और चाबी की तरह हैं। इनमें इतनी पक्की यारी है कि एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते हैं। इनमें से कोई कभी अपार्टमेंट से मजबूरी में अलग हुआ तो हर किसी की आंखें भर आईं। यहां हर दिल अजीज है।

पीतल ने बदली चाल, महंगे 'राधा-गोपालः  30 फीसद कम मिले मूर्ति निर्यात के ऑर्डर

पीतल की मूर्ति निर्माण के लिए देश विदेश में पहचान बना चुके अलीगढ़ को झटका लगा है। पीतल के रेट, टैक्स, मजदूरी बढऩे से मूर्तियां महंगी हो गई हैं। इसका असर विदेशों से मिलने वाले ऑर्डर पर पड़ा है। जन्माष्टमी से पहले विदेशों से मिलने वाले भगवान श्रीकृष्ण व राधा की मूर्तियों के ऑर्डर में 30 फीसद की गिरावट आई है। पीतल मूर्ति निर्माण से शहर के 50 हजार कारोबारी जुड़े हैं। 500 करोड़ रुपये सालाना का कारोबार है। 200 करोड़ रुपये सालाना का निर्यात होता है।

स्कूल वैन संचालकों ने किया हड़ताल का एेलान, रात को पीछे हटे

पब्लिक, कान्वेंट व मिशनरी स्कूलों में अनाधिकृत कार, ऑटो (वैन) संचालक सोमवार की बेमियादी हड़ताल से पीछे हट गए। पुलिस व परिवहन विभाग के अफसरों पर मनमानी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार संचालन बंद करने का एलान किया था। रविवार सुबह सैकड़ों की इन्होंने सांसद सतीश गौतम के आवास स्थित कैंप कार्यालय का घेराव भी किया। साथ ही एलान किया था, जबतक उत्पीडऩ बंद नहीं होगा तबतक वह कार चलाने वाले नहीं। दिनभर बैठकों का दौर चला। रात को हड़ताल टालने की घोषणा कर दी गई।

उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ एसोसिएशन का चुनाव

उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ एसोसिएशन के अधिवेशन का रविवार को यहां एक फार्म हाउस में समापन हुआ। आखिरी सत्र में चुनाव भी हुआ, जिसमें बरेली के पीपी सिंह अध्यक्ष व कानपुर के रजनीश गुप्ता लगातार तीसरी बार महासचिव चुने गए। निर्विरोध हुए चुनाव में सुनील मेहरोत्रा उप महासचिव बनाए गए। वे अब तक सहायक महासचिव थे। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। सभी ने दी गई जिम्मेदारी निभाने का वादा किया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी