Aligarh Top News of the day 18 July 2019 : महेंद्रा ट्रैक्टर के लिए एएमयू...काठमांडू जा रही बस...अलीगढ़ के कमिश्नर ने...अंतरराज्यीय ऑनलाइन फाइनेंस...अलीगढ़ में उल्टी-दस्त का प्रकोप ...Aligarh News

अलीगढ़ टॉप न्यूज ऑफ द डे 18 जुलाई 2019 की खबरों को जागरण वेब पर पढऩेके लिए लोगों में उत्सुकुता देखी गई। ये हैं वो अहम खबरें।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:21 PM (IST)
Aligarh Top News of the day 18 July 2019 : महेंद्रा ट्रैक्टर के लिए एएमयू...काठमांडू जा रही बस...अलीगढ़ के कमिश्नर ने...अंतरराज्यीय ऑनलाइन फाइनेंस...अलीगढ़ में उल्टी-दस्त का प्रकोप ...Aligarh News
Aligarh Top News of the day 18 July 2019 : महेंद्रा ट्रैक्टर के लिए एएमयू...काठमांडू जा रही बस...अलीगढ़ के कमिश्नर ने...अंतरराज्यीय ऑनलाइन फाइनेंस...अलीगढ़ में उल्टी-दस्त का प्रकोप ...Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ टॉप न्यूज ऑफ द डे, 18 जुलाई 2019 की खबरों को जागरण वेब पर पढऩेके लिए लोगों में उत्सुकुता देखी गई। ये हैं वो अहम खबरें।

महेंद्रा ट्रैक्टर के लिए एएमयू छात्रों ने बनाया बेहद सस्ता एसी केबिन, हैरत में पड़ गए सब

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी काबिलियत से देशभर में डंका बजा दिया है। भारत सरकार की ओर से आयोजित स्मार्ट इंडिया हेकथॉन में 20 हजार टीमों में बाजी मारकर नाम रोशन किया है। कोयंबटूर में आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर छात्रों ने ट्रैक्टर का सबसे सस्ता एसी केबिन तैयार कर पहला स्थान हासिल किया। आइआइटी कानपुर में आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर छात्रों ने दिव्यांगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टिक तैयार कर तीसरा स्थान हासिल किया।

काठमांडू जा रही बस का यमुना एक्सप्रेस वे पर टायर फटा, चालक घायल

दिल्ली से काठमांडू जा रही यात्री बस का गुरुवार की सुबह टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेस वे टायर फट गया। इससे बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में घायल चालक को नोएडा के कैलाश हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों को मामूली चोटेें आई हैं।

अलीगढ़ के कमिश्नर ने पांच ईओ का क्यों रोका वेतन, जानिए वजह

मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने कमिश्नरी सभागार में नगरीय निकायों की राजस्व वसूली व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें मंडल भर के पांच अधिशासी अधिकारी गायब रहे। मंडलायुक्त ने इनके वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है। इसके अलावा सभी ईओ को एक सप्ताह में सीडी के साथ संपत्ति रजिस्टर भी डीएम व मंडलायुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

अंतरराज्यीय ऑनलाइन फाइनेंस के  नाम पर करोड़ों की ठगी, पांच दबोचे

यूपी समेत कई राज्यों में ऑनलाइन फाइनेंस के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक अंतरराज्जीय गिरोह के पांच शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर के पास से लैपटॉप, मोबाइल के अलावा 1.9 लाख रुपये बरामद किए हैं। मामले की तह तक जाने के लिए  एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को जांच सौंपी है। फर्जी तरीके से इकट्ठी की गई संपत्ति को जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

अलीगढ़ में उल्टी-दस्त का प्रकोप जारी, 14 और भर्ती, दो बच्चों की हो चुकी है मौत, फिंकवाए सड़े आलू

अलीगढ़ में छर्रा क्षेत्र के ग्राम सलगवां व सिरौली में डायरिया का कहर बुधवार को भी जारी रहा और आठ बच्चों समेत 14 लोग इसकी चपेट में आ गए। सभी को सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इनमें चार बच्चों को सिरौली से लाए गए। टीमों ने दोनों गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर क्लोरीन, जिंक टेबलेट व ओआरएस के पैकेट आदि वितरित किए। रेक्टल स्वाब टेस्ट के लिए छह बच्चों को स्टूल लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी