गोल्डन कार्ड बनाने में अलीगढ़ को चौथा स्थान

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जनपद ने नई उपलब्धि हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 04:00 AM (IST)
गोल्डन कार्ड बनाने में अलीगढ़ को चौथा स्थान
गोल्डन कार्ड बनाने में अलीगढ़ को चौथा स्थान

जासं, अलीगढ़: आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जनपद ने नई उपलब्धि हासिल की है। 26 जुलाई से 10 अगस्त तक चले आयुष्मान पखवाड़े में सर्वाधिक गोल्डन कार्ड बनाने पर जनपद को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। पखवाड़े में विभाग ने 6261 परिवारों के 17 हजार 89 सदस्यों के गोल्डन कार्ड बनाए। पहले स्थान पर जनपद बिजनौर रहा। टाप-10 में जगह बनाने पर अधिकारी काफी खुश हैं।

स्टेट एजेंसी फार कंप्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) के संयुक्त निदेशक डा. राजेंद्र कुमार का कहना है कि जीरो गोल्डन कार्ड विलेज ड्राइव के तहत चले इस पखवाड़े में उन परिवारों को प्राथमिकता दी गई, जिनमें परिवार के किसी सदस्य का गोल्डन कार्ड नहीं बना है। कुल एक लाख 95 हजार 197 परिवारों को कवर किया गया, जिनके पांच लाख 45 हजार 852 गोल्डन कार्ड बनाए गए।

आयुष्मान भारत के जनपदीय नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि अब तक अलीगढ़ जिले में कुल 2 लाख 67 हजार 500 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। अवशेष लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह सुविधा हर केंद्र पर उपलब्ध है। लाभार्थी नजदीकी कामन सर्विंस सेंटर पर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इस योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों को साल में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।

गोल्डन कार्ड में टाप-10 जनपद (पखवाड़े में)

- जनपद, परिवार, गोल्डन कार्ड

- बिजनौर, 9687, 27,598

- प्रयागराज-7464, 19, 013

- प्रतापगढ़, 6813, 18, 753

-अलीगढ़, 6261, 17,089

- फतेहपुर, 6141, 17039

- अयोध्या, 5349, 16, 407

- सहारनपुर, 5274, 15, 791

- सीतापुर, 5183, 14, 599

- शाहजहांपुर, 5200, 13655

-महाराजगंज, 5030, 13627

chat bot
आपका साथी