मानव तस्करी के मास्टरमाइंड की तलाश में अलीगढ़ पुलिस का बिहार व दिल्ली में डेरा

तस्करी के आरोप में जेल भेजे गए आठों आरोपितों को भी पुलिस ने रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 01:44 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 01:44 AM (IST)
मानव तस्करी के मास्टरमाइंड की तलाश  में अलीगढ़ पुलिस का बिहार व दिल्ली में डेरा
मानव तस्करी के मास्टरमाइंड की तलाश में अलीगढ़ पुलिस का बिहार व दिल्ली में डेरा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में बच्चों की हो रही तस्करी के मामले में पुलिस मास्टरमाइंड को तलाश रही है। इसके लिए बिहार व दिल्ली में पुलिस की तीन टीमों ने डेरा डाल दिया है। तस्करी के आरोप में जेल भेजे गए आठों आरोपितों को भी पुलिस ने रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है। दोनों ही राज्यों से जुड़ी पुलिस भी लगातार अपडेट ले रही है। 'बचपन बचाओ संस्था' की सूचना पर बिहार से दिल्ली जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से रविवार व मंगलवार को 16 बच्चे व आठ तस्करों को पकड़ा गया था। इन बच्चों में से 11 बच्चों को उम्र व दस्तावेजों के सत्यापन के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर अब्दुल मोईज ने बताया कि बच्चों की तस्करी में शामिल मास्टर माइंड की तलाश में दिल्ली व बिहार में एक-एक व एक टीमें इनपुट जुटाने के साथ ही उनकी खोजबीन में जुटी है। मुरादाबाद में पकड़े गए आरोपितों से भी बच्चों की तस्करी के कनेक्शन को खंगालने के साथ ही जेल भेजे गए आरोपितों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर के अनुसार मानव तस्करी का जाल बिहार से लेकर दिल्ली तक फैला है। पकडे़ गए आरोपित मध्यस्थ की भूमिका में थे। इनके मास्टर मांइड व गिरोह से जुड़े सदस्यों की धरपकड़ के लिए पुलिस बिहार व दिल्ली में भी सक्रिय हो गई है। चाइल्ड लाइन के निदेशक डा. ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि 16 में से 11 बच्चों को अब तक बाल कल्याण समिति के आदेश पर उम्र व दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर उनके स्वजन को सौंप दिया गया है। पांच बच्चों के स्वजन से भी संपर्क कर लिया गया है, जल्द ही इन्हें भी सुपुर्द कराने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी