Aligarh News: रजवाहा कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, बह गईं लाखों रुपए की मछलियां

Aligarh News अलीगढ़ लोधा क्षेत्र में रजवाहा में रविवार रात्रि को अचानक कटान होने से आस पास के किसानों की फसल जलमग्न हो गई। सुबह जब किसान खेतों पर जाने को तैयार हुए तो भौचक्के रह गये किसानों की धान और बाजरा की फसलें डूब चुकी थीं।

By Mohammad Aqib KhanEdited By: Publish:Mon, 12 Sep 2022 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 12 Sep 2022 07:46 PM (IST)
Aligarh News: रजवाहा कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, बह गईं लाखों रुपए की मछलियां
Aligarh News: रजवाहा कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, बह गईं लाखों रुपए की मछलियां : जागरण

अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में गांव मूसेपुर की समीप गुजर रही अमरपुर रजवाहा रविवार रात्रि में अचानक कट गयी और आस पास के किसानों की फसल जलमग्न हो गई। सोमवार सुबह जब किसान खेतों पर जाने को तैयार हुए तो भौचक्के रह गये किसानों की धान और बाजरा की फसलें डूब चुकी थीं। किसी ने इसकी सूचना नहर विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे नहर विभाग के जेई बाबू सिंह ने अपनी टीम को लगाया मगर देर शाम को नहर को नहीं रोका जा सका था।

तालाब से बह गई मछलियां

गांव मूसेपुर निवासी राजेंद्र सिंह का नहर से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर एक तालाब था जिसमें लाखों की कीमत की 22 हजार मछलियां पाल रखी थी। अचानक नहर कटने से सारी मछलियां पानी में बह गयीं। जेई बाबू सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नहर में छेड़छाड़ की है जिस कारण नहर को नहर कटी है। अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

निर्माण कार्य में घटिया सामिग्री लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

अलीगढ़: कासिमपुर देहात लंबे समय से जल भराव की समस्या से जूझ रहा था। ग्राम प्रधान की पहल पर जल निकासी के लिए सीवर लाइन बिछाने का कार्य संविदाकार के द्वारा किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने संविदाकार पर आरोप लगाया है कि सीवर लाइन बिछाने में का काम मानक के विपरीत किया जा रहा है।सीवर लाइन के पाइप बिछाने से पहले नीचे पक्का नहीं किया जा रहा ,पीला ईट का प्रयोग एवं बालू सीमेंट का मिश्रण भी मानक के अनुरूप नहीं बनाया जा रहा है।

इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से लिखित कर संविदाकार के खिलाफ किए जा रहे कार्य की जांच की मांग की है।

इस सबंध में ग्राम प्रधान शिव कुमार चौहान ने बताया मामला मेरे संज्ञान में आया मौके पर जाकर ईटों को बदलवा कर काम को मानक के अनुरूप करवाया जा रहा है।

विरोध करने में मुकेश चैहान, विमलेश देवी, केला देवी, ठाकुर दास, महेश कुमार, जय प्रकाश पूर्व प्रधान,पुनीत कुमार, होरी लाल, प्रदीप कुमार, उमेश कुमार, योगेश कुमार,बंटी कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, राकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी