Breaking News Aligarh Koranavirus update: जेएन मेडिकल में जांच को आए सैंपल में बदायूं का एक रोगी पॉजिटिव Aligarh news

एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच को आए सैंपल में बदायूं का एक रोगी पॉजिटिव मिला है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 02:43 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 02:43 PM (IST)
Breaking News Aligarh Koranavirus update: जेएन मेडिकल में जांच को आए सैंपल में बदायूं का एक रोगी पॉजिटिव Aligarh news
Breaking News Aligarh Koranavirus update: जेएन मेडिकल में जांच को आए सैंपल में बदायूं का एक रोगी पॉजिटिव Aligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन]। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच को आए सैंपल में बदायूं का एक रोगी पॉजिटिव मिला है। खास बात यह है कि इनमें नोएडा के भी सैंपल आए थे, लेकिन कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला है। यह बेहद संतोषजनक बात है।

1053 सैंपल की  हो चुकी है जांच

कोरोना वायरस को लेकर एएमयू का जेएन मेडिकल कॉलेज अहम भूमिका निभा रहा है। मेडिकल कॉलेज की लैब में अब कुल 1053 सैंपल की जांच हो चुकी है। 59 पॉजिटिव निकले हैं। इनमें चार हाथरस, दो मथुरा, एक मुरादाबाद, एक आगरा,  एक बदायूं तथा 50 नोएडा केरोगी पॉजिटिव मिले हैं।

बदायूं का रोगी पॉजिटिव मिला

एएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर शाफे किदवई ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए जेएन मेडिकल में 107 सैंपल आए थे। इनमें बदायूं का एक रोगी पॉजिटिव निकला है। पहले इस रोगी को संभल का रहने वाला बताया गया था, लेकिन जांच के बाद यह रोगी बदायूं का ही निकला।

chat bot
आपका साथी