दीपावली की छुट्टियों के बाद बैंकों में उमड़ी भीड़

दीपावली की तीन दिनों की छुट्टियों के बाद मंगलवार से बैंक खुले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 01:31 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 01:31 AM (IST)
दीपावली की छुट्टियों के  बाद बैंकों में उमड़ी भीड़
दीपावली की छुट्टियों के बाद बैंकों में उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : दीपावली की तीन दिनों की छुट्टियों के बाद मंगलवार से बैंक खुले। पहले दिन शहर की अधिकांश बैंक शाखाओं में भीड़ रही। लोगों को अपना काम निपटाने के लिए काफी देर तक लाइन में लगना पड़ा। पूरे दिन में बैंकों में भीड़भाड़ का माहौल रहा।

दीपावली के त्योहार के चलते शनिवार के बाद से बैंक बंद चल रहे थे। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था। सभी तरह के लेन-देन भी बंद थे। इससे कारोबार भी प्रभावित हो रहा था। इसके चलते लोग बेसब्री से बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे। अब मंगलवार को बैंक खुली। बैंक खुलने के साथ ही सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। कई-कई घंटे तक लोग लाइन में लगे रहे। घंटाघर स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में ही भारी भीड़ थी। हाल यह था कि यहां सुरक्षा कर्मियों को लाइन लगानी पड़ी। बैंक के अंदर ही नहीं बाहर भी लोग लाइन में लगे थे। अधिकांश बैंकों में भीड़भाड़ का माहौल रहा। शाम तक लोगों ने अपने कामकाज निपटा कर राहत की सांस ली।

मस्ती के मूड में दिखे कर्मचारी

बैंकों के साथ ही सरकारी कार्यालय भी करीब चार दिन बाद खुले। इसके चलते अधिकांश कार्यालयों के कर्मचारी मस्ती के मूड में दिखे। मंगलवार को अतरौली में संपूर्ण समाधान दिवस के चलते कलक्ट्रेट एवं विकास भवन में बड़े अफसर भी नहीं थे। इसके चलते पहले दिन फरियादी भी नजर नहीं आए। बाबू भी अन्य कर्मी ही अपने पुराने काम निपटाते हुए दिखे।

chat bot
आपका साथी