अलीगढ़ के कमिश्नर को क्यों आया गुस्सा ?, चार अफसरों के वेतन रोकने के दिए आदेश

मंडलायुक्त अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में को कमिश्नरी सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें लापरवाह अनुपस्थित चार अफसरों के वेतन रोकने के आदेश दे दिए गए।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 09:53 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:01 AM (IST)
अलीगढ़ के कमिश्नर को क्यों आया गुस्सा ?, चार अफसरों के वेतन रोकने के दिए आदेश
अलीगढ़ के कमिश्नर को क्यों आया गुस्सा ?, चार अफसरों के वेतन रोकने के दिए आदेश

अलीगढ़ (जेएनएन)। मंडलायुक्त अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में को कमिश्नरी सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें लापरवाह अनुपस्थित चार अफसरों के वेतन रोकने के आदेश दे दिए गए।

बैठक में नहीं आए थे ये अधिकारी

अपर आयुक्त न्यायिक कृष्ण कुमार ने बताया कि बैठक में सभी अफसरों को बुलाया गया था। इसकी सूचना भी सभी अफसरों को दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी हाथरस के अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय, कासगंज के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी, हाथरस के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार एवं औषधि निरीक्षक दीपक कुमार बैठक में नहीं आए। ऐसे में इनके वेतन रोकने के आदेश दे दिए गए हैं।

बगैर आदेश के नहीं मिलेगा वेतन

 जब तक मंडलायुक्त का आदेश नहीं होगा, तब तक वेतन नहीं मिलेगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एटा कार्यालय में तैनात सेनेटरी सुपरवाइजर चंद्र प्रकाश गौतम को शासकीय कार्यहित में मंडलीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय कमिश्नरी से संबद्ध किए जाने के भी निर्देश दिए गए। 

जनता के बीच कम जाते हैं अफसर

खास बात यह है कि जब अधिकारी अपने ही आला अफसरों की बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं तो वे क्षेत्र में कितने जाते होंगे। उस क्षेत्र का विकास कैसा होगा, इसका अंदाजा स्वयं ही लगाया जा सकता है। ज्यादातर अधिकारी आराम की नौकरी कर रहे हैं। मनमर्जी से ग्रामीण इलाकों में जाते हैं, जबकि शासन के निर्देश हैं कि अफसर आरामदायक जिंदगी छोड़कर जनता के बीच जाएं और समस्याएं सुनें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। मौजूदा हालात यह हैं कि अधिकारी अपने ऑफिस तक में लेट जाते हैं, इससे जनता को परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी