गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति को सलामी देगा अलीगढ़ का अनुज

गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर हिस्सा लेना हर किसी के लिए गौरव की बात होती है। राष्ट्रपति को अगर सलामी देने का मौका मिल जाए तो सीना फख्र से चौड़ा हो जाता है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 08:37 AM (IST)
गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति को  सलामी देगा अलीगढ़ का अनुज
गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति को सलामी देगा अलीगढ़ का अनुज

अलीगढ़ (जेएनएन)।  गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर हिस्सा लेना हर किसी के लिए गौरव की बात होती है। राष्ट्रपति को अगर सलामी देने का मौका मिल जाए तो सीना फख्र से चौड़ा हो जाता है। जवां के गांव सिया खास में इंजीनियर अनुज दिवाकर को इस बार 26 जनवरी को दोनों ही मौके मिलेंगे। सेना का यह जवान बाइक पर स्टंट तो करेगा ही, राष्ट्रपति को सलामी भी देगा। 15 जनवरी को आर्मी दिवस पर उसने कमांडो स्टंट किया भी। पूरे गांव में खुशी की लहर है। बस सबको इंतजार है तो अनुज को सेना के अन्य जवानों के साथ टीवी पर स्टंट करते हुए देखने का। 

पिता करते हैं परचून की दुकान

अनुज दिवाकर के पिता मुकेश दिवाकर गांव में एक छोटी सी परचून की दुकान चलाते है। अनुज को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था। उसने आइटीएम कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग की, लेकिन सेना में जाने का जुनून कम नहीं हुआ। 16 फरवरी 2016 को मैनपुरी से आर्मी सिग्नल कोर में बतौर जूनियर इंजीनियर भर्ती हुआ। फिलहाल तैनाती जबलपुर (मध्यप्रदेश) में है। अनुज को स्टंट का भी शौक था, इसलिए उसे 26 जनवरी को होने वाली सेना की परेड में हुनर दिखाने का मौका मिला।

बाइक पर लगी सीढ़ी से देगा सलामी

राष्ट्रपति को सलामी देने वाले देश के 125 जवानों में अनुज का अलग स्थान होगा। पांच जवानों की टुकड़ी में चार जवान व एक इंजीनियर होगा। अनुज चलती बाइक पर उसमें लगी सीढ़ी पर चढ़कर सलामी देंगे। बाइक को एक अन्य जवान चलाएगा। अनुज ने बताया कि अक्टूबर 2018 से जबलपुर में इसके लिए अभ्यास किया गया है। 18 दिसंबर से दिल्ली कैंट में अभ्यास चल रहा है। दिल्ली कैंट में आर्मी दिवस पर आयोजित परेड में भी स्टंट किया था। इस मौके पर उसके पिता मुकेश दिवाकर व मां सरोज देवी भी मौजूद रहीं। अनुज दिवाकर का सपना है कि आगे चलकर सेना में बड़ा अधिकारी बनकर देश के लिए कुछ खास करे।

chat bot
आपका साथी